गाजियाबाद। दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद इंटरनेशनल ने अपने परिसर में एक कला और सांस्कृतिक केंद्र उद्घाटन किया। ‘कला प्रबोधिनी’ नाम के केंद्र में कला, शिल्प, रंगमंच और नृत्य की अत्याधुनिक सुविधाएं हैं जो युवाओं की प्रतिभा को निखारने का वादा करती हैं। इस अवसर पर एडीएम सिटी गंभीर सिंह, समाज सेवी हरित पुरुष विजयपाल बघेल, तुलसी पुरुष राजीव त्यागी, प्राचार्य संजय तिवारी, प्रवीण चित्रकार व शिल्पकार अभिभावक प्रमुख चेतना तिवारी तथा मीडिया कर्मी उपस्थित रहे व विद्यालय की नई इमारत कला प्रबोधिनी का उद्घाटन किया। विद्यालय में कलाप्रबोधिनी का उद्घाटन पाठ्यक्रम में कला,नृत्य, रंगमंच व संगीत को पाठ्यक्रम में विलीन करने का एक महत्वपूर्ण कदम है जोकि विद्यार्थियों को साहित्यिक दृष्टि, सृजनात्मक सोच के साथ व्यक्तित्व विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर उन्हें एक बेहतर भविष्य देने में सक्षम होगा। विद्यालय का कला व सांस्कृतिक भवन क्षेत्र का सबसे बड़ा व सुंदर केंद्र है जोकि छात्रों के शैक्षिक और सांस्कृतिक विकास के क्षेत्र में एक अग्रणी स्थान बनाएगा। अपने आप में मिसाल कायम करने वाला यह विद्यालय सांस्कृतिक प्रतिभाओं को निखारने का सबसे उत्कृष्ट केंद्र है।
अपने संबोधन में संजय तिवारी ने साझा किया उत्कृष्ट शिक्षाविदों के अलावा, डीपीएसजी इंटरनेशनल ने कुछ बेहतरीन खेल टूर्नामेंटों का आयोजन किया है और शहर में सबसे बड़े स्केटिंग रिंक के साथ खेल के लिए एक अत्याधुनिक उत्कृष्टता केंद्र है। यह विद्यालय अपनी कला और संस्कृति की शिक्षा के लिए जाना जाता है। हमारा विभाग, भारत के माननीय राष्ट्रपति द्वारा संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से गौरवान्वित है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यह विद्यालय क्षेत्र का इकलौता आईबी पाठ्यक्रम से पढ़ाने वाला विद्यालय है, जिसने अदित्रि नरूला जैसी बारहवीं की परीक्षा में प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त करने वाले सफल व टॉपर छात्रों का निर्माण करता है। इसी प्रकार विद्यालय द्वारा प्रशिक्षित छात्र योगा, फुटबॉल में जिला स्तर पर खेल चुके हैं और स्केटिंग व टाइकवोन्डो में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी धाक जमा चुके हैं।विद्यालय का मुख्य उद्देश्य छात्रों का चहुमुखी विकास है तथा इसके लिए विद्यालय सदैव से तत्पर रहा है व आगे भी रहेगा।
इसके बाद अतिथियों ने कला एवं सांस्कृतिक केंद्र-कला प्रबोधिनी का उद्घाटन किया और स्वच्छ एवं हरित विद्यालय की प्रशंसा की। गौरतलब है कि विद्यालय को शहर के सबसे स्वच्छ और हरित स्कूल के रूप में चुने जाने का गौरव प्राप्त है।स्कूल के छात्रों ने भारत सरकार के स्वच्छता मिशन के अनुरूप स्वच्छता अभियान और वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। मुख्य अतिथि ने छात्रों को 21वीं सदी की चुनौतियों का सामना करने और उत्साहपूर्वक अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार करने में स्कूल के प्रयासों की सराहना की।