गाजियाबाद। रालोद अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य जयंत चौधरी के आह्वान पर गन्ना मूल्य निर्धारित करने के लिए किसान संदेश अभियान के तहत सोमवार को कार्यकर्ताओं ने नवयुग मार्केट स्थित प्रधान डाकघर में प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर तुरंत गन्ना का रेट घोषित करने की मांग की गई। पत्र भेजने से पहले रालोद कार्यकर्ताओं ने नवयुग मार्केट स्थित डां.अंबेडकर पार्क में डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद नवयुग मार्केट में प्रधान डाकघर के बाहर कतारबद्ध तरीके से पत्र लेटर बॉक्स में डाले। रालोद के कार्यकर्ताओं ने सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं किसान संदेश अभियान के जिला प्रभारी अमरजीत सिंह बिड्डी, रालोद के जिलाध्यक्ष अमित त्यागी, महानगर अध्यक्ष रेखा चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पत्र प्रेषित किए। मोदीनगर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पैदल मार्च करते हुए मोदीनगर के मुख्य डाकघर पर कार्यकर्ताओं ने लाइन लगाकर के मुख्यमंत्री के नाम जो पत्र थे वे सभी पोस्ट आॅफिस की पत्र पेटीका में डाले। इस दौरान अमरजीत सिंह बिड्डी ने कहा कि चौधरी जयंत के निर्देश पर यह कार्य जब तक जारी रहेगा जब तक मुख्यमंत्री प्रदेश के गन्ना किसानों को गन्ने का लाभकारी भाव घोषित नहीं करते हैं। पिछले साल 26 सितंबर को गन्ने का रेट घोषित हो गया था इस बार 9 जनवरी हो गयी है अभी तक गन्ने का रेट घोषित नहीं किया गया। इसी को लेकर आज पूरे प्रदेश में यह जयंत चौधरी के आह्वान पर किसान संदेश के माध्यम से सरकार को जगाने का काम किया गया। उधर, नवयुग मार्केट प्रधान डाकघर में भी कार्यकर्ताओं ने लेटर बॉक्स में पत्र डाले। मोदीनगर में सतेन्द्र तोमर, योगेंद्र पतला, कपिल चौधरी, अरुण दहिया, विनोद गौतम, राम भरोसे लाल मौर्य, इंद्रपाल सैदपुर, ललित सेन, प्रदीप मुखिया, दिलावर सिंह, यजुवेंद्र सिंह, रामू जलालाबाद, उमेश सिंह, जय भगवान जीनवाल, अरुण दहिया, सत्येंद्र बुदाना, सोमेंद्र, विजेंद्र सिंह आदि रहे जबकि नवयुग मार्केट प्रधानडाकघर में महानगर अध्यक्ष रेखा चौधरी, जिलाध्यक्ष अमित त्यागी, ओडी त्यागी, प्रदीप त्यागी, रविन्द्र चौहान, प्रदेश प्रवक्ता अजय वीर चौधरी एडवोकेट, भूपेन्द्र बॉबी, राहुल चौधरी खानपुर, अशोक तेवतिया, राकी, लोकेश, मनवीर चौधरी, तेजपाल सिंह, शेर सिंह मौर्य, रमेश, जयकिशन, भीमसेन, योगेन्द्र चौधरी, पूनम गौतम, उषा चौधरी, कमल जाटव, रितेश, प्रहलाद ढाका, कृष्णपाल डायरेक्टर, डा. अजय चौधरी, यश चौधरी, राजीव तालान आदि मौजूद रहे।