गाजियाबाद। नया साल शुरू होने से पहले दिसंबर का महीना बीच में है। दिसंबर का माह शुरू होने में कुछ ही देन शेष रह गए हैं। लेकिन इस माह में एक खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। वह खबर है बैंकों की छुट्टी को लेकर। जी हां दिसंबर माह में चार रविवार और दूसरे शनिवार को बैंक तो बंद ही रहते हैं लेकिन इनके अलावा भी कई और दिन बैंक रहने वाले हैं। कुल मिलाकर पूरे 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसलिए यदि आपको बैंक से संबंधित जो भी कार्य हैं तो उन्हें आप बैंक बंद रहने की डेट से पहले पूरा करा लें। रिजर्व बैंक आफ इंडिया द्वारा जारी किए गए छुट्टियों के कैलेंडर के अनुसार इनमें बड़े त्योहारों जैसे क्रिसमस और गुरु गोविंद सिंह के जन्मदिन के साथ-साथ राज्यों में पड़ने वाले उत्सवों को लेकर की गई छुट्टियां भी शामिल हैं। 3 दिंसबर यानी शनिवार को सेंट जेवियर फीस्ट के कारण गोवा में बैंक बंद रहेंगे। 4 दिंसबर को रविवार के चलते पूरे देश में बैंकों का अवकाश रहेगा। 10 दिंसबर को दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। 11 दिंसबर को रविवार को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। 12 दिंसबर को सोमवार के पा-तगान नेंगमिंजा संगम पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे। 18 दिंसबर को रविवार को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। 19 दिंसबर को सोमवार को गोवा लिवरेशन डे के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। 24 दिंसबर को चौथा शनिवार और क्रिसमस पर बैंक बंद रहेंगे। 25 दिंसबर को रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। 26 दिंसबर को सोमवार को मिजोरम, सिक्किम, मेघालय में क्रिसमस, लासूंग, नामसूंग के कारण बैंक बंद रहेंगे। 29 दिंसबर को गुरुवार को गुरु गोबिंद सिंह के जन्मदिन पर चंडीगढ़ में बैंक बंद रहेंगे। 30 दिंसबर को शुक्रवार को मेघालय में यू कियांग नंगवाह पर बैंक बंद रहेंगे। 31 दिंसबर को शनिवार को मिजोरम में नववर्ष की पूर्व संध्या पर बैंक बंद रहेंगे।