गाजियाबाद। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन गाजियाबाद के तत्वावधान में एवं ब्यूटीफुल टुमारो ट्रस्ट के सहयोग से सीएचसी डासना पर कम्युनिटी हेल्थ आफिशल्स के ज्ञानवर्धन एवं उनकी ट्रेनिंग के लिए बच्चेदानी के मुंह के कैंसर की प्रारंभिक जांच केंद्र की शुरूआत की गई। सीएचसी प्रभारी डॉ. भारत भूषण के दिशा-निर्देशों में केन्द्र का शुभारंभ किया गया। आईएमए की ओर से इस कार्य को डा. मधु गुप्ता एवं डा. अंजना सभरवाल के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम द्वारा शिविर में प्रतिभाग किया गया। यह अपने आप में प्राइवेट सेक्टर एवं सरकारी क्षेत्र के सहयोग का अभूतपूर्व उदाहरण है। इससे डासना की जनता को सीधा लाभ मिलेगा। आईएमए अपने आपको सरकारी तंत्र के साथ सामंजस्य बनाकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सुविधा पहुंचाने के लिए डॉक्टर संदीप वाष्णेॅय के नेतृत्व में कई अभियान चला रहा है, जिनमें से यह एक है।