- 18 सौ छात्रों को प्रदान की जाएंगी उपाधियां
- कार्यक्रम में कई बड़ी हस्तियां होंगी शामिल
गाजियाबाद। आईएमटी गाजियाबाद अपने पूर्व बैचों के लिए एक भव्य दीक्षांत समारोह आयोजित करने जा रहा है। कोराना के चलते दो साल के बाद आईएमटी गाजियाबाद ने दो दिवसीय भव्य दीक्षांत समारोह की योजना बनाई है। पिछले दो दीक्षांत समारोह और उद्घाटन समारोह को एक साथ एक भव्य समारोह में आयोजित किया जाएगा। यह वार्षिक दीक्षांत कार्यक्रम 15 व 16 अक्टूबर को आईएमटी गाजियाबाद परिसर में आयोजित होगा ।
प्रसिद्ध कार्डियोवास्कुलर और कार्डियोथोरेसिक सर्जन डा. नरेश त्रेहन व विक्रम एस किर्लोस्कर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे । संस्थान के निदेशक डॉ. विशाल तलवार प्रगति रिपोर्ट पेश करेंगे। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और आईएमटी ग्रुप के मुख्य संरक्षक कमलनाथ भी दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे और छात्रों को संबोधित करेंगे।
भव्य वार्षिक दीक्षांत समारोह की तैयारियों की बाबत डा. विशाल तलवार ने बताया कि छात्रों के स्नातक होने का उत्सव मानाने के साथ ही, हमारे भावी बिजनेस लीडर्स और मैनेजर्स के लिए बदलाव के एक नए दौर की शुरूआत भी है। हमें बहुत खुशी है कि डा. नरेश त्रेहन व विक्रम एस किर्लोस्कर के साथ-साथ संस्थान के मुख्य सलाहकार कमलनाथ ने इस अवसर की शोभा बढ़ाने और स्नातक करने वाले छात्रों को संबोधित करने के लिए सहमति व्यक्त की है।
2018- 2020 के दीक्षांत समारोह में 1800 से अधिक छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी। मेधावी छात्रों को उनके शैक्षिक प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक भी प्रदान किए जाएंगे। समारोह में दो प्रतिष्ठित पुरस्कारों, विशिष्ट पूर्व छात्र पुरस्कार और स्नातक छात्र पुरस्कार की घोषणा भी की जाएगी । 1985 से, आईएमटी ने अपने पूर्व छात्रों को उद्योग और संस्थान में उल्लेखनीय योगदान के लिए एक विशिष्ट पूर्व छात्र पुरस्कार से भी सम्मानित किया है।