सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल में सिद्धि मेगा प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

Share on

गाजियाबाद। बच्चों की रचनात्मकता एवं आविष्कारक क्षमता को प्रदर्शित करने हेतु सिल्वरलाईन प्रेस्टीज स्कूल के प्रांगण में मेगा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का प्रतीक चिन्ह था -संकल्प एवं साधना से सिद्धि की ओर। प्रदर्शनी में सभी विषयों से सम्बन्धित मॉडल/परियोजनाएं प्रस्तुत की गई, जिनके माध्यम से विद्यार्थियों की वैज्ञानिक अभिरुचि के साथ-साथ यह भी दर्शाया गया कि जीवन का प्रत्येक क्षेत्र विज्ञान से जुड़ा हुआ है। प्रदर्शनी में प्रस्तुत सभी मॉडलों की उपस्थित लोगों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य बच्चों की स्वाभाविक जिज्ञासा और रचनात्मक क्षमता के लिए मंच उपलब्ध करना था ताकि वे अपने आसपास हो रहे क्रिया-कलापों में विज्ञान की उपस्थिति का अनुभव कर सकें, साथ ही भौतिक एवं सामाजिक पर्यावरण से अधिगम प्रक्रिया को जोड़कर ज्ञान प्राप्त कर सकें और राष्ट्र के सुदृढ़ भविष्य के प्रति दूरदर्शी बनकर संवेदनशील और जिम्मेदार नागरिक बन सकें। इसी श्रंखला के अंतर्गत प्रदर्शनी का आरंभ मुख्य अतिथि द्वारा रिबन काटकर किया गया। कक्षा 3 से 5 के बच्चों द्वारा स्वरतरंग प्रस्तुत किया गया। राष्ट्रीय गान गाया गया। कक्षा 6 के छात्रों द्वारा स्कूल सिस्टम को दर्शाते हुए एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। कक्षा 7 के छात्रों द्वारा वेस्ट मैनेजमेंट की महत्ता को दर्शाते हुए एक नाटिका प्रस्तुत की गई। कक्षा 8 के छात्रों द्वारा उद्यमशीलता पर एक नाटिका प्रस्तुत की। इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए कक्षा 9 के छात्रों द्वारा वित्तीय साक्षरता के उपयोग एवं उसकी महत्ता को बताते हुए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें बताया गया कि वित्तीय साक्षर होना हमारे लिए कितना आवश्यक है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर बिजेन्दर सिंह ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को शोभायमान किया। दीप्ति साहनी, डॉ. शोभना चौधरी, प्रो. वैशाली लोहमौरजी, संजीव मलिक, राकेश गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन किया। अतिथियों ने समस्त परियोजनाओं को एक से बढ़कर एक बताया. अभिभावकों ने भी विभिन्न परियोजनाओं और मॉडलों के विषय में छात्रों से जानकारी प्राप्त की और मुक्त कंठ से सभी विद्यार्थियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। सिल्वरलाईन प्रेस्टीज स्कूल के पूर्व विद्यार्थियों सौरभ सिंह, तेजस त्यागी, निकुंज कौशिक, शीर्ष कपूर, विदुषी सिंघानिया एवं रितिका जैन ने भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और अपने कनिष्ठ विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. माला कपूर ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मक शैली का विकास करना और विज्ञान के प्रति अभिरुचि उत्पन्न करते हुए आत्मविश्वास बढ़ाना है। प्रदर्शनी में विद्यालय के चेयरमैन डॉ. सुभाष जैन उपस्थित रहे। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को आगामी वर्षों में इसी प्रकार साधनारत रहते हुए संकल्प से सिद्धि अर्थात सफलता को प्राप्त करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में बबीता जैन, डायरेक्टर डेवलपमेंट नमन जैन, मोनिका जैन, डायरेक्टर आॅपरेशनस, डा. मंगला वैद, डॉ. स्वाती अग्रवाल, डायरेक्टर फाइनेंस, स्कूल मैनेजर प्रणव जैन एवं डॉ. अरुणा सिंघल-निदेशक कॉलेज आॅफ एजुकेशन एवं गणमान्य अतिथि, अध्यापकों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम में भाग लिया।


Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *