आईटीएस द्वारा जर्मनी में नौकरी के अवसरों के संबध मे कैरियर सत्र आयोजित

Share on

गाजियाबाद। आईटीएस इंस्टीट्यूट आॅफ हैल्थ एंड एलाईड साइंसेज में फिजियोथेरेपी छात्रों के लिए कैरियर परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। यह सत्र जर्मनी में नौकरी के अवसरों के बारे में छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिए आयोजित किया गया था। कैरियर काउंसलिंग सत्र का मुख्य उद्देश्य छात्रों को विदेशों में भर्ती-होने की प्रक्रियाओं और आवश्यकताओं के बारे में जागरूक करना था। इस सत्र में छात्रों को जर्मनी में व्यवसाय के अपेक्षित दृष्टिकोण के बारे में समझाया गया। छात्रों को लाइसेंस प्रक्रिया और जर्मनी में व्यवसाय प्राप्त करने के लिए आवश्यक लाइसेंस परीक्षा की तैयारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
सत्र का संचालन सुप्रसिद्ध भर्ती परामर्श फर्म स्पार्क ओवरसीज द्वारा किया गया । यह एक युवा और दृढ़संकल्पित संगठन है। जिसका लक्ष्य शैक्षणिक संस्थानों और छात्रों को उनकी कैरियर आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करना है। वे वीजा और पासपोर्ट सलाहकार के रूप मे भी काम करते हंै और लोगों को उनके पासपोर्ट और वीजा सफलतापूर्वक प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रक्रिया में मदद करते हंै।
आईटीएस इंस्टीट्यूट आॅफ हैल्थ एंड एलाईड साइंसेज के प्रिंसिपल डा. एम. थंगराज ने बताया कि आईटीएस इंस्टीट्यूट आॅफ हैल्थ एंड एलाईड साइंसेज ने पहले भी अपने छात्रों को सही कौशल और अवसरों के साथ सशक्त बनाने के उद्देश्य से इस तरह के सत्र का आयोजन किया है, जिससे वे विदेश में एक सफल करियर के अपने सपनों को साकार कर सकें। सभी विद्यार्थियो ने कंसल्टेंसी फर्म के लोगों से विभिन्न प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया। सभी छात्रों ने आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद किया।


Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *