शहर के लोगों को पीने के लिए मिलेगा गंगाजल

Share on

  • सांसद वीके सिंह के निर्देश पर डीएम ने ली विभागों के साथ अहम बैठक
  • 100 क्यूसेक पानी की व्यवस्था को लेकर हुई चर्चा
    गाजियाबाद।
    जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में ऊपरी गंगा नहर प्रणाली से 100 क्यूसेक कच्चा जल नगर निगम, गाजियाबाद को उपलब्ध कराने को लेकर एक कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में आयोजित की गयी। इस अवसर पर जल निगम के अधीक्षण अभियन्ता ने अवगत कराया कि लगभग 250 क्यूसेक जल की मांग के सापेक्ष 100 क्यूसेक जल सिंचाई विभाग द्वारा ऊपरी गंगा नहर प्रणाली द्वारा उपलब्ध कराया जाना अपेक्षित है। जल की उपलब्धता के विषय में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा पूछने पर सिंचाई निर्माण खंड के अधिशासी अभियन्ता संजय सिंह जादौन ने बताया कि यह एक नीतिगत मामला है, जिस पर शासन की अनुमति से ही जल उपलब्ध कराया जा सकता है। इसके लिए 442.38 करोड़ की परियोजना तैयार कर स्वीकृति हेतु भेजी गयी थी। परियोजना पर होने वाले व्यय का वित्त पोषण जीडीए, एवं नगर निगम द्वारा किया जाना है। अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई मेरठ नीरज कुमार लाम्बा द्वारा बताया गया कि गंगा नहर प्रणाली के अन्तर्गत नहरों की लाइनिंग करके पानी की बचत की जा सकती है। किन्तु उच्चाधिकारियों द्वारा नहरों की लाइनिंग कराये जाने विषयक कोई आदेश प्राप्त नहीं हुए हैं। जिलाधिकारी द्वारा अधीक्षण अभियन्ता जल निगम को निर्देशित किया गया कि बढ़ती आबादी के मददेनजर अतिरिक्त जल की व्यवस्था हेतु वाटर सप्लाई प्रणाली विकसित की जाए, वेस्ट वाटर रिसाईक्लिंग पर विचार किया जाए तथा नगर निगम द्वारा इस हेतु प्रतिष्ठित कंसलटेंट की सेवाएं भी प्राप्त की जाये। जिलाधिकारी ने जल्दी सभी विभागों से इस मामले में अपनी-अपनी रिपोर्ट बनाकर आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *