एचआरआईटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में छात्रों को किया मोबाइल का वितरण

Share on

गाजियाबाद। मेरठ रोड मोरटा स्थित एचआरआईटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में एचआर इंस्टीट्यूट आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा उत्तर प्रदेश के उच्चतर शिक्षा सेवा में अध्ययन कर रहे छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित डीजी शक्ति मोबाइल/टेबलेट फोन वितरण योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के वाइस चेयरमैन अंजुल अग्रवाल, निदेशक डा. निर्दोष अग्रवाल एवं विभाग के विभाग अध्यक्ष राजकुमार तेवतिया, धर्मेंद्र कुमार द्वारा किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार की योजना को आगे बढ़ाते हुए एचआर इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में बीबीए एवं लॉ के अंतिम वर्ष के सभी छात्रों को मोबाइल वितरण किया गया। संस्थान के वाइस चेयरमैन अंजुल अग्रवाल, निदेशक डॉ. निर्दोष अग्रवाल एवं शिक्षकों ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया एवं मोबाइल का सही सदुपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। विभाग के सभी छात्र मोबाइल पाकर लाभान्वित एवं खुश हुए। इस अवसर पर फैसल खान, राहुल कुमार, विकास कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूजा चौधरी ने किया जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अतुल भूषण का विशेष योगदान रहा।


Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *