कानपुर नगर में मेट्रो का नवम्बर में हो जाएगा संचालन

Share on

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर नगर के डीएवी प्ले ग्राउण्ड, फूलबाग में 556 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 28 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 17 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार के कार्यों से इस औद्योगिक नगरी के समग्र विकास को गति मिली है। उन्होंने नवंबर माह से मेट्रो रेल का संचालन शुरू हो जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगिक नगरी कानपुर में आधारभूत अवसंरचना को विकसित करने व कानपुर नगर को नयी ऊंचाईयों तक पहुंचाने के कार्य किये जा रहे हैं। कानपुर नगर में शीघ्र मेट्रो टेज्न आ रही है और आगामी नवम्बर माह में इसका संचालन प्रारम्भ हो जाएगा। कानपुर एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है, जिसमें एक साथ तीन विमान की पार्किंग और टर्मिनल में 500 से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि यह सभी विकास कार्य जनप्रतिनिधियों की मेहनत व लगन का नतीजा हैं, जिससे जनपद के प्रत्येक गांव, मोहल्ला व वॉर्ड में विकास की लहर दिखाई दे रही है।
इस अवसर पर औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए विभिन्न कार्य कर रही है। देश और प्रदेश में कोरोना काल में लोगों को बेहतर इलाज व सुविधाएं देकर उनकी जान बचायी गयी। प्रदेश सरकार के इन प्रयासों की पूरी दुनिया एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी प्रशंसा की। गरीबों को सरकार द्वारा नि:शुल्क राशन वितरित कराया जा रहा है। इसके साथ ही किसानों को खाद, बिजली, सिंचाई के लिये पानी तथा फसलों का उचित मूल्य एवं किसान सम्मान निधि की धनराशि दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक विकास के साथ ही रोजगार के नये अवसरों की व्यवस्था की जा रही है। इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नीलिमा कटियार आदि मौजूद रहे।


Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *