श्रीकृष्ण की मधुरम लीलाओं का पैराडाइज क्लब की सदस्याओं ने किया सुंदर मंचन

Share on

  • धूमधाम से मनाया गया फॉग महोत्सव
    गाजियाबाद। भारतीय कला एवं संस्कृति के प्रचार एवं प्रसार के लिए समर्पित पैराडाइस क्लब ने फाग महोत्सव का आयोजन कविनगर स्थित लायंस अनेक्सी हॉल मे अत्यंत धूमधाम से किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम का शुभारम्भ ममता सिंघल एवं आशी सिंघल ने विघ्नहर्ता गणेश जी के समक्ष सुन्दर नृत्य कर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रार्थना की। श्री कृष्ण की मधुरम लीलाओं को बहुत सुन्दर मंचन द्वारा दर्शाया गया जिसमें कान्हा जी के बाल रूप की माखन चोरी लीला को प्रदर्शित किया गया। यशोदा का किरदार बबीता गोयल द्वारा और नन्हे कान्हा के रूप में विधि और ग्वालान का किरदार एश्वर्या, पूनम, रचना, रीता और सीमा शर्मा ने निभाया है। श्री कृष्णा द्वारा कालिया नाग मर्दन की लीला का मंचन कर सभी को अपने दर्शन दिए। सखा के रूप मे ममता एवं मंसूखा के किरदार को गति गर्ग ने निभाया। नाटक के आखिरी पड़ाव में राधा द्वारा कन्हैया को होली खेलने के लिए सखियों द्वारा बरसाने बुलाने का न्योता दिया गया और फिर बरसाने मे राधा कृष्ण द्वारा लठमार होली का प्रदर्शन किया गया। राधा का किरदार मीनाक्षी और कृष्ण का किरदार रेनू अग्रवाल द्वारा निभाया गया।मधुरम लीला का निर्देशन मेघना बंसल द्वारा किया गया। हास्य नाटिका ‘घंड्यो दुखये पेट महारो ‘ मे रेनू, गति और पूनम ने सबको खूब हंसाया। हरयाणवी नृत्य ‘ महारा नौ डांडी का बिंजरा ‘ मे ऐश्वर्या, सीमा, मिनाक्षी, अल्पना, रेनू, बबिता और रश्मि ने घर के काम काज ना करने के बहाने बड़ी ही खूबसूरती के साथ नृत्य कर सबको बताये। नीलू तिवारी जी ने सुप्रसिद्ध राजस्थानी ‘ चेरी नृत्य ‘ प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के मध्य सदस्याओं द्वारा हंसी ठिठोली से भरपूर लघु नाटिका प्रस्तुत करी गयीं। जिनका सभी दर्शकों ने हँसते हुए तालियों द्वारा अनुबोधन किया। मथुरा की छोरियों द्वारा पहेलियों का पुछा जाना और उनके उत्तर का मधुरम नृत्य द्वारा प्रदर्शन ने सभी दर्शकों का मन मोह लियाँ। मेघना बंसल, रेनू अग्रवाल, बबिता और मिनाक्षी द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। रंगारंग कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध नवरंग सांस्कृतिक कला केंद्र द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में होली आधारित श्री राधा कृष्ण रास लीला-मयूर नृत्य, बरसाने की लठमार होली एवं होली रासलीला (फूलों के साथ) आदि मनोहारी नृत्यओं एवं रास आयोजनों ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध किये रखा। कार्यक्रम में विधायक अजीत पाल त्यागी, पथिका त्यागी, सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जायसवाल समाजसेवी प्रेम चंद गुप्ता, आयकर अधिकारी धनेश कमल, राजनगर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जय कुमार गुप्ता, जीपी अग्रवाल (पूर्व अध्यक्ष राजनगर आरडबलू ए), वंदना चौधरी, डा.आरके पोद्दार, एसके अग्रवाल ( टैक्स एडवोकेट ), प्रदीप गुप्ता, अनिल गोयल, आकाश वशिष्ठ, डा. मधु पोद्दार, बिशन चंद्र बंसल, कमलेश बंसल एवं अनेकों गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर सभी सदस्य कलाकारों द्वारा प्रस्तुत झलकियों की प्रशंसा में ताली बजाकर उनका उत्साह वर्धन किया। मंच संचालन मेघना बंसल, मीनाक्षी बंसल , रेनू अग्रवाल, रचना अग्रवाल, सीमा शर्मा एवं एश्वर्या वशिष्ठ द्वारा किया गया। अंत में संस्था की संस्थापक मेघना बंसल, गति गर्ग, रीता गुप्ता एवं अल्पना सिंह ने उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों एवं सदस्यों के परिवारजनो को उनके द्वारा प्रदत्त सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *