ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस शिविर में महिलाओं की निशुल्क मैमोग्राफी स्क्रीनिंग

Share on

  • 20 महिलाओं की हुई मैमोग्राफी और 70 महिलाओं ने कराई स्वास्थ्य की जांच
    गाजियाबाद।
    वसुंधरा सेक्टर-12 में रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सेंट्रल ने आरएचएएम फाउंडेशन एंड रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन के नेतृत्व में ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस शिविर लगाया। इसमें महिलाओं की निशुल्क मैमोग्राफी स्क्रीनिंग हुई। रोटरी क्लब आफ इंदिरापुरम गैलोर, रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सेफरोन के सहयोग से आयोजित शिविर में 20 महिलाओं ने ब्रेस्ट की मैमोग्राफी स्क्रीनिंग हुई जबकि 70 से अधिक महिलाओं ने बीपी, शुगर आदि की जांच कराई। मरीजों ने मेमोग्राफी की निशुल्क स्क्रीनिंग, बीपी, शुगर और चिकित्सक की परामर्श के मुताबिक कराई। मुख्य अतिथि के रूप में रो नीलू खन्ना और स्पेशल गेस्ट में रो. दीपा गोयल पहुंची। रो. नीलू खन्ना ने कहा जागरूकता के अभाव में लोगों में कई तरह की बीमारियां होने लगी है। बीपी शुगर के अलावा सबसे ज्यादा परेशानी कैंसर की बीमारी को लेकर हो रही है। अगर व्यक्ति जागरूक है और शुरूआती दौर में ही इसकी जांच कराकर इलाज शुरू करा देता है तो कैंसर को शरीर में फैलने से रोका जा सकता है। जोनल सेक्रेटरी रो दीपा गोयल ने कहा कि महिलाओं में सबसे ज्यादा ब्रेस्ट कैंसर के मामले सामने आ रहे हैं। महिलाओं को इस बीमारी के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। अगर थोड़ी सी भी दिक्कत लगे तो इसकी तुरंत जांच करानी चाहिए। कार्यक्रम में रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर की अध्यक्ष रो. मनीषा भार्गव, रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सेफरोन की अध्यक्ष रो. कुनिका भार्गव और रोटरी क्लब दिल्ली ईस्ट एंड से रो. दयानंद शर्मा ने कहा कि कैंसर जैसी बीमारी को महिलाओं में फैलने से रोकने के लिए मैमोग्राफी स्क्रीनिंग काफी अहम है। आरएचएएम फाउंडेशन और रोटरी क्लब की ओर से एक अच्छी शुरूआत की गई है। वरुण शर्मा, रो. अपूर्वराज, डॉ. पीके जैन और डॉ. पूजा ने भी रोटरी क्लब के कार्यों की सराहना की। वहीं, आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर डॉ. धीरज भार्गव ने कहा कि महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इसलिए इस बीमारी में मैमोग्राफी का निशुल्क चेकअप कराने के लिए महिलाओं को आगे आना चाहिए। इससे पहले स्टेज पर ही ब्रेस्ट कैंसर की जांच होगी और उसे आगे बढ़ने से रोका जा सकता है। डॉ. भार्गव ने कहा कि कैंसर पीड़ित मरीजों को समय-समय पर रक्त की जांच कराते रहना चाहिए। डॉ. भार्गव ने सभी आंगुतकों का आभार जताया।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *