मुख्यमंत्री ने वाराणसी में प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का उदघाट्न किया

Share on

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने उद्घाटन के उपरान्त प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
उल्लेखनीय है कि वाराणसी के सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित इस चित्र प्रदर्शनी में 55 चित्रों को सम्मिलित किया गया है। इन चित्रों के माध्यम से प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व व कृतित्व को उकेरा गया है। इन चित्रों में प्रधानमंत्री के गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से लेकर वैश्विक नेता बनने तक के सफर को कैनवास पर बखूबी उकेरा गया है।
इन चित्रों की खास बात यह है कि इनमें प्रधानमंत्री की उपलब्धियों को खूबसूरती से दर्शाया गया है। इनमें जीएसटी, विमुद्रीकरण, सर्जिकल स्ट्राइक जैसे प्रमुख नीतिगत फैसलों को भी जगह दी गयी है। आॅयल और एक्रिलिक रंगों से बनी यह पेंटिंग्स प्रधानमंत्री की गुजरात के एक छोटे से शहर में चाय बेचने वाले एक किशोर से लेकर दुनिया के सबसे बडेÞ लोकतंत्र का प्रधानमंत्री बनने तक की प्रेरक यात्रा का एक दस्तावेज है।
इन चित्रों में 12 पेंटिंग्स प्रधानमंत्री के जीवन से सम्बन्धित हैं। 32 पेंटिंग्स एवं 11 स्केच मन की बात पुस्तक से सम्मिलित की गयी हैं। इनमें संकल्प से सिद्धि, काले धन को ना करो, नशीली दवाओं से सावधान रहें, पानी एक आशीर्वाद है, खादी, लक्ष्य, मेरा भारत, स्वच्छ भारत, जीवन का आदर करो, मुद्रा योजना, राष्ट्रीय एकता और मदद करने वाले हाथ जैसी उत्कृष्ट रचनाएं है। यह प्रदर्शनी खूबसूरत होने के साथ ही एक संदेश देते हुए प्रतीत होती है।
कार्यक्रम में केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु सहित जनप्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *