गाजिÞयाबाद। एकेजी इंजीनियरिंग कॉलेज के दो छात्रों ने चंद्रयान मिशन – 3 टीम के सदस्य होकर और मेहनत तथा पराक्रम से अपना, अपने कॉलेज का एंव पूरे देश का सम्मान बढ़ाया है। एकेजी इंजीनियरिंग कॉलेज के दो पूर्व छात्र, धर्मेन्द्र सिंह (रेडियो फ्रीक्वेंसी और एंटीना सिस्टम डोमेन में वरिष्ठ वैज्ञानिक) एंव कुमार शुभम (इसरो परियोजना प्रबंधक) इसरो में वर्तमान में कार्यरत है। दोनों ही छात्र चंद्रयान मिशन – 3 टीम के सदस्य हंै। एकेजी इंजीनियरिंग कॉलेज के 25 साल पूरे होने पर सिल्वर जुबली समारोह में इन छात्रों का सम्मान किया गया । समारोह के दौरान इन छात्रों ने अपने अनुभव साझा किये । छात्रों ने अपनी इस सफलता का प्राथमिक कारण अपने बीटेक छात्र जीवन के दौरान ऐकेजी इंजीनियरिंग कॉलेज में उपलब्ध शिक्षा, शोध और उत्तम लैब को बताया । छात्रों ने बताया की चंद्रयान मिशन – 3 टीम के सदस्य होने पर उन्हें गर्व की अनुभूति है साथ में अपने छात्र जीवन में जो कुछ सीखा उसका सच में उपयोग किया । देश और समाज के लिए कुछ बड़ा करने की इच्छा तो बचपन से थी । परन्तु ये इच्छा पूरी करने में ऐकेजी इंजीनियरिंग कॉलेज का अहम योगदान है । ऐकेजी इंजीनियरिंग कॉलेज छात्रों को अपना सपना पूरा करने का हरसंभव प्रयास करता है । सिर्फ संकल्पना नहीं, अपितु उनको साकार करने के लिए उचित शिक्षा, प्रयोग और शोध का वातावरण उपलब्ध है ।
छात्रों ने बताया कि संस्थान के निदेशक डॉ. आरके अग्रवाल के विजन, दूरदर्शी सोच और अथक प्रयास ने एकेजी इंजीनियरिंग कॉलेज को पूरे उत्तर भारत में शिक्षा और शोध सबसे अच्छा संस्थान बनाने का कार्य किया है। डॉ. आर के अग्रवाल छात्रों को उत्तम वातावरण के साथ समय-समय पर प्रोत्साहित करते रहते हैं। छात्रों ने यह भी बताया कि एकेजी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र देश के अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में देश और समाज के लिए अपना योगदान दे रहे हैं । संस्थान में आइडिया लैब प्रोफेसर राहुल शर्मा के नेतृत्व में इसी प्रयास को और ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए कटिबद्ध है।