- आरएचएएम फाउंडेशन व रोटरी क्लब ने यूपीएस, की-बोर्ड व माउस केंद्र प्रभारी को सौंपा
गाजियाबाद। रोटरी क्लब इंदिरापुरम गैलोर व रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सेफरोन की ओर से पसौंडा स्वास्थ्य केंद्र पर कंप्यूटर के रखरखाव की जिम्मेदारी लेते हुए यूपीएस, कीबोर्ड और माउस सौंपा। दरअसल, तीन महीने पहले रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सेफरोन की अध्यक्ष कुनिका भार्गव और रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर ने आरएचएएम फाउंडेशन के नेतृत्व में स्वास्थ्य केंद्र पर कंप्यूटर डोनेट किया था। इसी क्रम में बुधवार को केंद्र प्रभारी को यूपीएस, कीबोर्ड और माउस सौंपा गया। ताकि कंप्यूटर से काम बेहतर तरीके से चलता रहे और मरीजों को फायदा मिले। वहीं, आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर डॉ धीरज कुमार भार्गव ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल स्टाफ को काम करने में कोई दिक्कत न हो और मरीजों को भी कंप्यूटर का फायदा मिलता रहे। इसलिए केंद्र प्रभारी को यूपीएस, की-बोर्ड और माउस दिया गया। रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सेफरोन की अध्यक्ष कुनिका भार्गव और रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर की अध्यक्ष मनीषा भार्गव ने कहा कि आगे भी स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक और मरीजों को ध्यान में रखते हुए जरूरत की वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि पहले स्वास्थ्य केंद्र पर पुराने ढर्रे पर काम चल रहा था। आॅनलाइन काम करने और रिकॉर्ड को सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर डेस्कटॉप कम्प्यूटर से काफी मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र पर टीबी से ग्रसित बच्चों को न्यूट्रिशन फूड बांटने का अभियान भी चलाया जा रहा है।