- कस्तूरबा बालिका विद्यालय रजापुर में किया गया कार्यक्रम
- 54 बालिकाओं ने प्रतियोगिता में भाग
- उस्मान गढ़ी विद्यालय की सना ने किया पहला स्थान प्राप्त
गाजियाबाद। कस्तूरबा बालिका विद्यालय रजापुर के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एडी बेसिक राजेश श्रीवास, बीएसए बृज भूषण चौधरी, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा गौरव त्यागी, जिला समन्वयक राकेश सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार उपस्थित रहे। दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। परिषदीय विद्यालयों की बालिकाओं ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सभी विद्यालयों से कुल 54 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। इसमें विद्यालय उस्मान गढ़ी की सना ने प्रथम, उच्च प्राथमिक विद्यालय की डोली ने द्वितीय स्थान व कम्पोजिट विद्यालय की अंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दो बालिकाओं को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए। निर्णायक मंडल के रूप में एसआरजी पूनम शर्मा, देवांकुर भारद्वाज, विनीता त्यागी , मुरादनगर एआरपी रेनू चौधरी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों द्वारा समस्त एसआरजी, एआरपी टीम व सभी अनुदेशकों को मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विजेता बालिकाओं व प्रतिभागी बालिकाओं को बीईओ रजापुर द्वारा मोमेंट व प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन ब्लॉक जेंडर नोडल रेनू चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अंशु सिंह, नीतू सिंह, मीना कुमारी, अंशुमान भारद्वाज, रश्मि दुबे, अमित, आरती, संदीप, सागर, प्रवीण कुमार, नीतू, सीमा, सुधीर कुमार, राहुल, मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।