आईएमएस में वैल्यू एडेड सर्टिफिकेट प्रोग्राम आयोजित

Share on

गाजियाबाद। लालकुआं स्थित आईएमएस में पीजीडीएम के छात्रों के लिए दो दिवसीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा द सुपर पावर जॉव सीकर प्रोफेशनल्स पर 12 घंटे का वैल्यू एडेड सर्टिफिकेट प्रोग्राम स्किल एनहान्समेंट एवं कारपोरेट रेडिनेस का आयोजन किया जा रहा है। इस सर्टिफिकेशन कार्यक्रम के अर्न्तगत पीजीडीएम छात्रों की कारपोरेट ज्वाइन करने व उनकी रोजगार क्षमता में वृद्धि किये जाने के उद्देश्य के लिए की गई एक पहल है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए संस्थान की निदेशिका डा. उर्वशी मक्कड़ ने छात्रों को कारपोरेट जगत की आवश्यकताओं के अनुरूप अपने कौशल को लगातार उन्नत करने के लिए प्रेरित किया तथा उसकी महत्ता पर अपने विचार रखे। एमएसएमई से आंमत्रित ट्रेनर चन्द्रषेखर सिंह, सीईओ, साफ्टडीमज टैक्नोलॉजीज ने कई महत्वपूर्ण विषयों जैसे कि प्रभावशाली रिज्यूमें लिखना, मोबाइल पर वीडियो सम्पादित करना तथा साक्षातकारों में अच्छी परफामेंन्स देना आदि के ऊपर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डा. सुरभि सिंह, चीफ कोर्डिनेटर, डा. पुष्पेन्द्र कुमार, को-कोर्डिनेटर ने छात्रों को भाग लेने हेतु प्रेरित किया एवं महत्वपूर्ण योगदान दिया। सभी छात्रों ने अत्यन्त उत्साह के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया।


Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *