- आईएमएस लाल कुआं में आइडियाथॉन कार्यक्रम आयोजित
गाजियाबाद। लालकुआं स्थित आईएमएस में पायनियर्स क्लब द्वारा आइडियाथॉन पर एक ओरियेन्टशन सत्र का आयोजन किया गया। सत्र का उददेश्य नवोदित प्रबंधकों की मानसिकता को नए दृष्टिकोण के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के मैनेजिंग ट्रस्टी नितिन अग्रवाल एवं निदेशिका डा. उर्वशी मक्कड़ के मार्गदर्शन में हुआ। इस अवसर पर मैनेजिंग ट्रस्टी नितिन अग्रवाल ने छात्रों को सावधानीपूर्वक अपने विचारों को निष्पादन करने एवं विश्वास के साथ अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए उत्साहपूर्वक प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। निदेशिका डा. उर्वशी मक्कड़ ने छात्रों को उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित किया तथा आईएमएस के द्वारा इस दिशा में उठाये जा रहे कदमों के सम्बध में अवगत कराया। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे अपने विचारों को हमेशा प्रासंगिक मापदंडों की कसौटी पर कसें, ताकि उनकी सफल प्राप्ति सुनिश्चित हो सके। पायनियर्स क्लब की मुख्य कॉर्डिनेटर डा. लक्ष्मी पाडेय ने छात्रों को क्लब के उद्देश्यों के बारे में बताया तथा क्लब की गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने हेतु पे्ररित किया। डा. स्नेहा पाडेय द्वारा छात्रों में नये विचारों के सर्जन के प्रति जिज्ञासा जाग्रत करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समापन कार्यक्रम में डा. उर्वशी मक्कड़ ने मैनेजिंग ट्रस्टी नितिन अग्रवाल का आभार व्यक्त किया तथा आयोजन समिति के सभी सदस्यों को सफल आयोजन पर शुभकामनाए दी। कार्यक्रम में लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।