एमसीए अंतिम वर्ष के छात्रों के विदाई समारोह में भावुक हुए विद्यार्थी

Share on

गाजियाबाद। मोहननगर स्थित आईटीएस के एमसीए पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष के छात्रों ने अपने वरिष्ठ छात्रों (बैच 2021-23) को भावपूर्ण विदाई दी। कार्यक्रम का उद्घाटन आईटीएस के एमसीए विभाग के निदेशक डा. सुनील कुमार पांडेय, एमसीए पाठ्यक्रम की संयोजिका प्रोफेसर पूजा धर एवं सहसंयोजिका प्रो. स्मिता कंसल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर आईटीएस समूह के चेयरमैन डा. आरपी चड्ढा तथा वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर एमसी विभाग के निदेशक डा. सुनील कुमार पांडेय ने वरिष्ठ छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें जीवन में प्रगति के पथ पर सतत बहते रहने का आह्वान किया। उन्होंने छात्रों को वैश्विक युग में निरन्तर प्रगति एवं नई-नई उपलब्धियों की प्राप्ति हेतु प्रेरित किया। एमसीए विभाग की संयोजिका प्रो. पूजा धर ने छात्रों को जीवन में व्यवसायिक क्षेत्र के साथ-साथ मानवीय मूल्यों के लिए काम करने एवं स्वर्णिम भारत की कल्पना को साकार करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर एमसीए द्वितीय वर्ष के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति की। इसमें एमसीए द्वितीय वर्ष के छात्रों ने अनेक प्रस्तुतियां दीं। इनमें एकल नृत्य, समूह नृत्य, प्रहसन, एकल गायन शायरी हास्य नाटिका इत्यादि सम्मिलित थे। छात्रों की भावपूर्ण प्रस्तुति से वरिष्ठ छात्र मन्त्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम के अंत में निर्णायक मंडल की संस्तुति के आधार पर मि. फेयरवेल एवं मिस फेयरवेल का चयन किया गया। कार्यक्रम के अंत में एमसीए अंतिम वर्ष के छात्रों ने संस्थान के प्रबधन-तंत्र, शिक्षकों वरिष्ठ छात्रों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया तथा सभी छात्रों के उज्जवल एवं प्रगतिमय भविष्य की कामना की। इस अवसर पर एमसीए द्वितीय एवं अंतिम वर्ष के छात्र तथा सभी संकाय सदस्य उपस्थित थे।


Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *