देश के जांबाज सैन्य अफसरों की शहादत पर भावुक हुए संजय सिंह

Share on

  • विपक्षी गठबंधन की एकता से घबरा गई है भाजपा
  • किसानों, अधिवक्ताओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगी आप
    गाजियाबाद। आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह द्वारा एक प्रेसवार्ता उडुपी रेस्टोरेंट में आयोजित की गई। मौजूदा गठबंधन पर संजय सिंह ने कहा कि नाम बदलने से देश का विकास नहीं होगा, कल अगर गठबंधन का नाम विपक्ष मोदी रख लेता है तो क्या प्रधानमंत्री मोदी अपना नाम बदलेंगे। सांसद संजय सिंह मोदीनगर में विगत कई दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसानों के समर्थन में अपनी पार्टी का समर्थन देने के लिए पहुंचे थे। वापसी में उन्होंने गाजियाबाद आकर एक प्रेस वार्ता की। जम्मू कश्मीर में हुई सैन्य अधिकारियों व पुलिस अधिकारी की शहादत पर शोक व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की। Ñवहीं पिछले दिनों हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज पर गाजियाबाद के अधिवक्ताओं द्वारा विरोध पर्दशन करने पर विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुमित देशबन्धु पर लगाए गए पा्रथमिकी पर अफसोस जाहिर किया। सांसद संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी किसानों, अधिवक्ताओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगी। प्रत्येक संघर्ष में वह साथ खड़े हैं। सांसद संजय सिंह ने कहा कि देश में जहां एक तरफ देश में बड़ी शहादत अनंतनाग के अंदर हुई है दूसरी तरफ भाजपा चुनावी प्रचार में लगी हुई है। केंद्र सरकार पूरी तरह संवेदनहीन होती दिख रही है। केंद्र को इस शहादत का मुंहतोड़ जवाब पाकिस्तान को देना होगा। प्रेसवार्ता में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, व्यापार प्रकोष्ट प्रदेश अध्यक्ष डॉ. छवि यादव, जिला अध्यक्ष डॉक्टर सचिन शर्मा, प्रभारी नितिन त्यागी, खेलकूद प्रकोष्ठ अध्यक्ष मीनाक्षी श्रीवास्तव, विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुमित देशबंधु, युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष गौरव निर्माण, अधिवक्ता अनिल हटैत, अधिवक्ता धीरेन्द्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *