गाजियाबाद। गर्भवती महिलाओं की गर्भावस्था के दौरान समस्त आवश्यक जांचे, टीकाकरण एवं गर्भवती महिलाओं को संतुलित आहार के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जनपद गाजियाबाद में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जनपद की चिकित्सा इकाइयों पर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजियाबाद ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत राज्यमंत्री चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण अतुल गर्ग के द्वारा जिला महिला चिकित्सालय गाजियाबाद, पार्षद डासना निखिल पंडित के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डासना, विधायक प्रतिनिधि विधानसभा क्षेत्र मोदीनगर सुभाष सांगवान के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोदीनगर, विधायक प्रतिनिधि विधानसभा क्षेत्र मुरादनगर नितिन गोयल के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरादनगर, विधायक लोनी नंदकिशोर गुर्जर के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोनी, ब्लाक प्रमुख भोजपुर सुचेता सिंह के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल के द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर गाजियाबाद में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शास्त्री नगर में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक माह की 9 तारीख को समस्त राजकीय चिकित्सालय में जटिलता युक्त गर्भवती महिलाओं की गर्भावस्था के दौरान समस्त आवश्यक जांच एवं टीकाकरण तथा गर्भवती महिलाओं को संतुलित आहार लेने के लिए प्रेरित भी किया जाता है।