- लोनी में नहीं हो पाई सभा, सड़कों पर किया अपने नेताओं का स्वागत
- ट्रैक्टर, बाइक , कार व क्रेन तक रही रोड शो में शामिल
- कार्यकर्ताओं-समर्थकों में उत्साह देखते ही बना
गाजियाबाद। यूपी चुनाव के पहले चरण के लिए होने वाले दस फरवरी को मतदान के अब सिर्फ सात दिन रह गए हैं। इस बीच भाजपा को शिकस्त देने के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव व रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पूरी ताकत लगा दी है। बुधवार को अखिलेश व जयंत के संयुक्त चुनावी कार्यक्रमों में बुजुर्गों, युवाओं में जबरदस्त जोश दिखाई दिया। समाजवादी रथ में सवार दोनों नेताओं ने जब रोड शो किया तो हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव व जयंत चौधरी ने कहा कि गठबंधन ही भाजपा को हराने का काम करेगा। सबसे बड़ी बात यह थी कि दोनों नेताओं की एक झलक पाने के लिए क्या बुजुर्ग, नौजवान, महिलएं घंटों तक इंतजार भी करती रहीं। शामली में प्रेस कान्फ्रेंस के बाद अखिलेश व जयंत चौधरी ने समाजवादी रथ से कांधला, बड़ौत, बागपत व लोनी के लिए निकले। लोगों में उत्साह ऐसा था कि हर जगह ही कार्यक्रम में निर्धारित से अधिक समय लग रहा था। लोनी में पांच बजे दोनों नेताओं की एक सभा होनी थी। इसके चलते बड़ी संख्या में लोग सभास्थल में एकत्र हुए थे। रात नौ बजे तक भी दोनों नेता अपने पिछले कार्यक्रमों से फ्री नहीं हुए बावजूद इसके लोगों में उत्साह कम नहीं हुआ और वे सड़क पर आकर अपने नेताओं के आने का इंतजार करते रहे। देररात को समाजवादी रथ जैसे ही लोनी की सीमा में प्रवेश किया वैसे ही बाइक, कारों के काफिले ने उनका स्वागत किया। चुनाव प्रचार का समय निकल जाने के बाद दोनों नेताओं ने लोगों का अभिवादन स्वीकारा और गठबंधन प्रत्याशियों को को जिताने का आह्वान किया। खास बात यह रही है अखिलेश व जयंत के लोग दीवाने हो रहे थे। लोगों का कहना था कि इस बार तो अखिलेश व जयंत को जिताना है। यानी इस बार जिस तरह से मोदी-योगी के नाम पर भाजपा चुनाव मैदान में है उसी तरह गठबंधन में अखिलेश व जयंत का नाम लोगों की जुबान पर है। भाजपा व गठबंधन के नेताओं के बीच वैसे भी इन दिनों जुबानी जंग तेज दिखाई दे रही है।
अखिलेश व जयंत चौधरी के चुनाव कार्यक्रम के दौरान रालोद की प्रदेश प्रवक्ता रेखा चौधरी, युवा रालोद के प्रदेश महासचिव सामंत सेखरी, संजू चौधरी, सुरेश मलिक, सोनिका चौधरी, विकास प्रधान, पूर्व विधायक डाक्टर अजय कुमार, रविन्द्र कुमार बिजरोल, जिला पंचायत सदस्यत सतीश चौधरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कपिल गुर्जर, राजू पहलवान, अमित राठी, निशांत तोमर, बबली मलकपुर व राहुल चौघरी आदि भी साथ रहे।