- इम्पोर्टेन्स आफ इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स इन डेंटिस्ट्री विषय पर दी गई जानकारी
गाजियाबाद। मुरादनगर स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज में इम्पोर्टेन्स आफ इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स इन डेंटिस्ट्री विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। पीडीऐट्रिक एंड प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला में वक्ताओं ने विस्तार से जानकारी दी।
कार्यशाला का शुभारंभ वक्ताओं के द्वारा पेटेंट रजिस्ट्रेशन और इसकी प्रक्रिया के बारे में ज्ञानवर्धक लेक्चर की श्रृंखला के साथ हुई। प्रसिद्ध वक्ता पूर्व प्रमुख, नेशनल रिसर्च डेवलपमेंट कारपोरेशन, नई दिल्ली के गोविंद शर्मा, रजिस्टर्ड पेटेंट एजेंट, गर्वनमेंट आॅफ इंडिया, फाउंडर एंड डायरेक्टर, इंनोव इंटेलेक्चुअल एलएलपी पूजा कुमार एवं हैंडलिंग प्रोजेक्ट रिलेटेड टू पेटेंट फिलिंग सौम्या कौशिक थे।
पेटेंट रजिस्ट्रेशन और इसकी प्रक्रिया के बारे में सभी प्रतिभागियों को ज्ञानवर्धक जानकारी दी गयी। वक्ता गोविंद शर्मा ने आईपीआर और टैक्नोलॉजी ट्रांसफर विषय पर लेक्चर प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने सभी को इस विषय से संबन्धित जानकारी दी। इसके साथ पूजा कुमार ने भारत में फाइलिंग प्रक्रिया जैसी विषय पर ज्ञानवर्धक लेक्चर दिया जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे हम भारत में पेटेंट करने के लिये फाइलिंग कर सकते है। सोम्या कौशिक ने पेटेंट के लिये प्रक्रियाओं की खोज और प्रारूपण के बारे में जानकारी दी।
कार्यशाला में आईटीएस डेंटल कॉलेज के डायरेक्टर-पीजी, डॉ. श्रीनाथ ठाकुर, प्रधानाचार्य डॉ. देवी चरण शेट्टी, सभी फैकल्टी, एमडीएस एवं बीडीएस इंर्टन्स विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यशाला के वक्ताओं ने एमडीएस तथा दंत चिकित्सकों के लिए इस तरह के जानकारीपूर्ण और ज्ञानवर्धक मंच के आयोजन के लिए आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आरपी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।