गाजियाबाद। मोदी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर पूरे देश में वृहद कार्यक्रम आयोजित करने का खाका खींच दिया गया है। इसी क्रम में गाजियाबाद में भाजपा संगठन द्वारा भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जो सबसे बड़ा कार्यक्रम जिले में होगा वह 12 जून को होगा। 12 जून को गाजियाबाद जिले में एक बड़ी जनसभा आयोजित की जाएगी। इस जनसभा में कई केन्द्रीय मंत्रियों के शामिल होने की जहां बात कही जा रही है वहीं सीएम योगी भी इसमें भाग ले सकते हैं। अभी संगठन द्वारा कोई अधिकारिक जानकारी तो नहीं दी गई है लेकिन संभावना जरूर जताई जा रही है कि उक्त जनसभा में सीएम योगी आ सकते हैं। भाजपा संगठन कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी से जुट गया है। तीस मई से 15 जून तक पूरे प्रदेश में आठ साल सेवा सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भाजपा का दावा है कि 2014 में भारत के लोगों ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा में यकीन कर 30 सालों बाद किसी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत दिया। साल 2019 मे दोबारा पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है। अब भाजपा सरकार के 8 साल पूरे हो गए हैं लिहाजा 1 से 14 जून तक प्रदेश के सभी जिलों में बड़े आयोजन होंगे। इस दौरान आम लोगों को भाजपा की नीतियों से परिचित कराया जाएगा।
भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के आठ साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वैसे तो तीस मई यानी आज से ही कार्यक्रमों की शुरूआत हो गई है। कोरोनाकाल की विभिषिका में माता-पिता को खो चुके बच्चों की मदद के लिए पीएम केयर फंड से सहायता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश के जिलों में रिपोर्ट टू नेशन कार्यक्रम आयोजित होंगे। रिपोर्ट टू नेशन कार्यक्रम के तहत जिला और प्रदेश मुख्यालयों पर सांसद और जिला प्रभारी मोदी सरकार की आठ वर्ष की उपलब्धियां गिनाएंगे। उपलब्धियों की बुकलेट और पत्रक भी वितरित करने की तैयारी है। साथ ही सरकार के कार्यों का रिपोर्ट कार्ड भी दिया जाएगा। गाजियाबाद में रिपोर्ट टू नेशन कार्यक्रम दो या तीन जून को होगा जिसमें सांसद वीके सिंह व जिला प्रभारी प्रेस कान्फ्रेंस करेंगे।
‘सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण’ होगी थीम
भाजपा मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने का जश्न सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की थीम पर मनाएगी। केंद्रीय मंत्री कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत करने के लिए गांवों का दौरा करेंगे और रात वहीं बिताएंगे। इस पहल का उद्देश्य लोगों की राय जानना है। नेता और कार्यकर्ता एक से 14 जून तक आठ घटे बूथ पर बिताएंगे। समाज के प्रभावी लोगों से बात करेंगे। 75 घंटे कार्यकर्ता को देंगे। विधानसभा व जिला स्तर पर कार्यक्रम करेंगे।बॉक्स
अलग-अलग दिन के कार्यक्रम हैं तय
महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि 14 दिन में अगल-अलग कार्यक्रम के जरिए जनता के बीच पहुंचना है। पहले दिन किसान मोर्चा के पौधरोपण, तालाब स्वच्छता पर, दूसरे दिन महिला मोर्चा, तीसरे दिन अनुसूचित जाति के लिए कार्यक्रम होगा। चौथे दिन अनुसूचित जनजाति को लेकर कार्यक्रम होगा। पांचवें दिन पिछड़ा वर्ग, छठे दिन समाज के कमजोर वर्ग के लिए। 12 जून को जिले में गरीब कल्याण जनसभा भी आयोजित की जाएगी, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के नेता प्रतिभाग करके कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। उन्होंने बताया कि सीएम योगी भी इन जनसभा में भाग लेने के लिए आ सकते हैं। जनसभा में केन्द्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के चयनित लाभार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
मोदीनगर या लोनी में हो सकती है जनसभा
मोदी सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 12 जून को गाजियाबाद जिले में गरीब कल्याण जनसभा आयोजित की जाएगी। भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि यह जनसभा जिले में कहीं भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि जनसभा के लिए फिलहाल मोदीनगर व लोनी पर विचार किया जा रहा है। जनसभा के लिए इन दो विधानसभा क्षेत्रों में से किसी एक के नाम को जल्द फाइनल कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि भाजपा संगठन ने मोदी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर किए जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर पूरी तैयारी कर ली है और प्रत्येक कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ कार्यक्रमों में भाग लेगा।