- सुबह 9 से 11 बजे तक उन लोगों को दूसरी डोज लगेगी जो स्लाट बुक करवा कर आएंगे
- 11 बजे के बाद वैक्सीनेशन केन्द्रों पर सीधे आने वालों को दूसरी खुराक दी जाएगी।
गाजियाबाद। कोविडरोधी टीके की दूसरी डोज लगवाने वालों के लिए अच्छी खबर है। सप्ताह में एक दिन हर शनिवार को केवल दूसरी डोज वालों को ही टीके लगेंगे। शासन ने इस संबंध में गाइडलाइन जारी कर दी हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नीरज अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शनिवार को पहली डोज वालों का टीकाकरण नहीं किया जाएगा। ऐसा करने से दूसरी डोज लगवाने वालों को आसानी होगी और उन्हें टीकाकरण केंद्र पर जाकर लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक शनिवार को दिन कोविडरोधी टीके की केवल दूसरी डोज के लिए आरक्षित कर दिया गया है। कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन की दो डोज लगना जरूरी है। तभी प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है। इसलिए शासन का फोकस है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जल्द से जल्द दूसरी खुराक लग जाए। दूसरी डोज के लिए कोविन पोर्टल पर जाकर स्लॉट बुक किया जा सकता है। सुबह नौ से 11 बजे तक स्लॉट बुकिंग करने वालों को टीके लगेंगे और 11 बजे के बाद आॅन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करते हुए दूसरी डोज का टीका लगाया जाएगा। नई गाइडलाइन के मुताबिक सोमवार से शुक्रवार तक पहली और दूसरी दोनों डोज पूर्ववत लगाई जाती रहेंगी।