- आईएमएस यूसी कैंपस में पीपल्स कनेक्ट-2022 का आयोजन
गाजियाबाद। आईएमएस यूसी कैंपस में स्कूल आफ मैनेजमेंट के द्वारा पीपल्स कनेक्ट-2022 का आनलाइन आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अतिथियों ने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों को जीवन में सफल होने के गुर बताये। उन्होंने कहा कि समय और लोगों की पहचान करना बहुत आवश्यक है। यदि जीवन में सफल होना है तो सही जगह और सही लोगों की पहचान करना होगा और सही लोगों के साथ संपर्क बनाना उपयुक्त रहता है। ऐसा करने पर ही हम अपने मूल्यों को जान और समझ सकेंगे। अतिथियों ने विद्यार्थियों को कम्युनिकेशन के मायने भी समझाए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. सुधीर शरन (को फाउंडर ओडव्लूजी, पुणे, पूर्व विजिटिंग प्रोफेसर आईआईएमए लखनऊ), विजय राय (चीफ ग्रोथ आॅफिसर, एशिया पेसेफिक एंड एग्जीक्यूटिव बोर्ड मेंबर, डे-वन टेक्नोलॉजीज, एटलांटा, यूएसए) एवं आईएमएस यूसी के निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मैनेजमेंट के सभी छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए कुछ प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिनमें एचआर करियो, पोस्टर प्रतियोगिता, एचआर माइंड मनिया बी क्विजिटिव एवं एचआर हर्डल्स क्रैक दी केस प्रमुख रहे। इन प्रतियोगिताओं में संस्थान के अलावा 100 से अधिक देश के विभिन्न संस्थानों जैसे आईआईएम इंदौर, आईआईएम शिलॉन्ग, आईआईटी दिल्ली, एमिटी बिजनेस स्कूल, बीमटे, ग्रेटर नॉएडा एवं नरसी मोंजी इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट स्टडीज से भी विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न कॉलेजों से लगभग 300 से अधिक छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया । कार्यक्रम का समापन संस्थान के निदेशक ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ किया।