केआईईटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में हीरो मोटोकॉर्प प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

Share on

गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर गाजियाबाद स्थित केआईईटी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में कौशल विकास केंद्र के छात्रों के रोजगार के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। मैकेनिकल विभाग में इस कौशल विकास केंद्र को हीरो मोटोकॉर्प और आॅटोमोटिव स्किल डेवलपमेंट काउंसिल के सहयोग से विकसित किया गया। इस कौशल विकास केंद्र का उद्देश्य जरूरतमंद और आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों के बीच रोजगार योग्य कौशल स्थापित करना है। कार्यक्रम प्रारम्भ होने से पहले हीरो मोटो कॉर्प के अधिकारियों ने हीरो स्किल डेवलपमेंट सेंटर के प्रथम बैच के सफल हुए छात्रों से भेंट की और सभी छात्रों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम का आरम्भ काइट संस्थान के निदेशक डॉ. अमिक गर्ग ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इस सेंटर पर न केवल इन छात्रों का अपितु इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए भी स्किल डेवलपमेंट के अनेक अवसर हैं। उन्होंने हीरो ग्रुप से आग्रह करते हुए कहा कि भविष्य में इसी स्किल डेवलपमेंट सेंटर में इलेक्ट्रिक व्हीकल से सम्बन्धित कोर्स का संचालन किया जा सकता है जिससे छात्रों में नई तकनीकि के बारे में जागरूकता और समझ बढ़ेगी। उन्होंने दो पहिया वाहनों की तकनीकी में विगत 30 वर्षों में हुए परिवर्तन की विस्तार से चर्चा की। छात्रों को हीरो मोटो कॉर्प के अधिकारियों ने भी सम्बोधित किया, जिनमें मुख्य्त: हीरो मोटो कॉर्प के जीएम राकेश नागपाल, डीजीएम देबकुमार दासगुप्ता आदि उपस्थित रहे। उन्होंने आॅटोमोबिल क्षेत्र की नई तकनीकियों की जानकारी दी। राकेश नागपाल ने आॅटोमोटिव कौशल विकास के तीन माह के कोर्स को छात्रों को उनके आने वाले 35 वर्षों को प्रभावित करने वाला बताया। वहीं देबकुमार दासगुप्ता ने हीरो और काइट संसथान के मध्य हुए समझौते ज्ञापन का समाज के विभिन्न स्तरों पर होने वाले अच्छे प्रभाव के परिणाम की चर्चा की। मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.आशीष कर्णवाल ने सभी अथितियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में इस तरह के केन्द्रों को बढ़ावा देने की बात की जिससे रोजगार में हुए रिक्त स्थान की पूर्ति स्वरोजगार के माध्यम से हो सके। इस प्लेसमेंट ड्राइव के लिए एनसीआर के डीलर्स ने सभी छात्रों का इंटरव्यू लिया तथा सभी छात्रों के कौशल की तारीफ करते हुए अपनी डीलरशिप के लिए चयनित किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. अजय सिंह वर्मा ने सभी का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में काइट संस्थान समूह के संयुक्त निदेशक डॉ. मनोज गोयल, अशोक विकल, अजय कुमार, मोहम्मद इखलाक सहित विभिन्न प्लेसमेंट कंपनियों के अधिकारी, हीरो मोटो कॉर्प के अधिकारी और छात्र उपस्थित रहे।


Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *