हर दिन हर घर आयुर्वेद कार्यक्रम 23 अक्टूबर तक

Share on

  • आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी दे रहे आपकी रसोई में मौजूद औषधियों की जानकारी
  • प्राकृतिक उपाय के साथ ही बताए जा रहे योगासन व प्राणायाम से स्वस्थ रहने के गुर
    गाजियाबाद।
    आयुष मंत्रालय, भारत सरकार और आयुर्वेद विभाग, उत्तर प्रदेश हर दिन हर घर आयुर्वेद कार्यक्रम चला रहे हैं। 12 सितंबर से शुरू हुआ यह कार्यक्रम 23 अक्टूबर को आयुर्वेद दिवस के अवसर पर संपन्न होगा। छह सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य आयुर्वेद के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। यह बातें संयुक्त जिला चिकित्सालय, संजय नगर में विश्व हृदय दिवस के मौके पर आयोजित विशेष शिविर में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. अशोक राणा ने कहीं। उन्होंने बताया- 23 अक्टूबर तक विभाग की ओर से अलग-आयोजन कर आमजन को आयुर्वेद से रू-ब-रू कराने का प्रयास किया जाएगा।
    डा. राणा ने बताया कि हर दिन हर घर आयुर्वेद थीम के साथ आयुष विभाग के अलावा उद्यान, वन विभाग, शिक्षा (माध्यममिक एवं उच्च) विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग और आईसीडीएस की सहभागिता से जन सामान्य को आयुर्वेद से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत आयुर्वेदिक, यूनानी और होम्योपैथी चिकित्सालयो में तैनात चिकित्सा अधिकारी स्कूल – विद्यालयों का भ्रमण कर छात्र – छात्राओं को आयुर्वेद के संबंध में जानकारी देंगे। इसके साथ ही रसोई में उपलब्ध औषधियों के बारे में भी बताएंगे।
    उन्होंने बताया कि प्राकृतिक उपचार जैसे ब्रह्म मुहूर्त में उठकर, नित्य कर्म के पश्चात 15 से 20 मिनट तक सूर्य किरणों के सामने रहने, ताम्र पात्र में रखा पानी पीने, योगासन, प्राणायाम आदि के लाभ भी आमजन को बताए जा रहे हैं। शासन से मिले कार्यक्रम के मुताबिक 26 सितम्बर से दो अक्टूबर तक लोगों को आहार के विषय में जानकारी प्रदान की जाएगी। उसके बाद तीन से नौ अक्टूबर तक वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुर्वेद, 10 से 16 अक्टूबर तक मानसिक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद और 17 से 23 अक्टूबर तक आयुर्वेद के अनुभवों को साझा किया जाएगा।
    संयुक्त जिला चिकित्सालय में हृदय दिवस पर लगाया शिविर
    हर दिन हर घर आयुर्वेद कार्यक्रम के अंतर्गत आयुर्वेद विभाग की ओर से संजयनगर स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय में विश्व हृदय दिवस पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. अशोक राणा ने शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में डा. रीमा सोनकर, डा. अजय कुमार, डा. वीरेंद्र प्रसाद, डा. राजकमल, स्टाफ नर्स अनम्मा राजन, प्रतिभा पांडे, जया लक्ष्मी, फार्मेसिस्ट छेदी लाल, राम अचल, राधे श्याम त्रिपाठी ने अपनी सेवाएं दीं। शिविर में सैकड़ों लोगों ने हृदय संबंधी व ऋतुजन्य बीमारियों की जांच कराई। रोगियों को निशुल्क दवा भी वितरित की गईं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *