यशोदा सुपर स्पेशयलिटी हॉस्पिटल कौशांबी व इंडो अमेरिकन चैंबर आफ कॉमर्स का सम्मेलन आयोजित

Share on

गाजियाबाद। नई दिल्ली स्थित होटल द लीला पैलेस में यशोदा सुपर स्पेशयलिटी हॉस्पिटलस कौशांबी व इंडो अमेरिकन चैंबर आॅफ कॉमर्स द्वारा एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में अमृतकाल आत्मनिर्भर भारत एवं अमेरिका के संबंधों में मजबूती लाने के विषय पर चर्चा की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सिटी उपस्थित रहे। सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सरकार के अधिनिष्ठ इन्वेस्ट यूपी भी भागीदार रहे।
इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत सरकार द्वारा एक नए भारत जो की आत्मनिर्भर है की नीव रखी है और भारत में होने वाले अमेरिकी निवेश से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को और तेजी मिलेगी। यशोदा सुपर स्पेशयलिटी हॉस्पिटल की प्रबंध निदेशक डॉ. उपासना अरोड़ा ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि अमृतकाल-आत्मनिर्भर भारत शब्द एक आत्मनिर्भर भारत की दृष्टि को समाहित करता है जो न केवल अपनी घरेलू जरूरतों को पूरा करता है बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ भी सक्रिय रूप से जुड़ता है। हम प्रौद्योगिकी, व्यापार, स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं को पहचानते हैं। उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सराहना करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान देश के साथ-साथ भारतीय सेना भी और अधिक आत्मनिर्भर हो गई है। अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सिटी ने द्विपक्षीय आर्थिक विस्तार के लिए भारत में बेहतर कर धन और नियामक ढांचा तय करने पर जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि भारत और अमेरिका अंतरिक्ष में भी एक साथ काम कर रहे हैं, हम समुद्र की गहराई में भी एक साथ हैं। वस्तुत: क्षैतिज या ऊर्ध्वाधर रूप से इस संबंध की हमारी कोई सीमा नहीं है। इस मौके पर उपस्थित यशोदा सुपर स्पेशयलिटी हॉस्पिटल के अध्यक्ष डॉक्टर पी.एन अरोड़ा ने कहा कि अमेरिकी राजदूत के साथ मुलाकात में उन्होंने पाया कि भारत और अमेरिका विश्व के सबसे बड़े डेमोक्रेटिक देश होने के साथ-साथ विश्व में वसुधैव कुटुंबकम की नींव रख सकते हैं। समारोह के अंत में डॉक्टर ललित भसीन द्वारा सभी का समारोह में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर इन्वेस्ट यूपी के सीईओ अभिषेक प्रकाश भी मौजूद रहे।


Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *