गाजियाबाद। वर्ष 2022 के बजट पर बोलते हुए वरिष्ठ समाजसेवी एवं यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल् कौशांबी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. पी एन अरोड़ा ने कहा कि यह बजट किसानों, मजदूरों एवं युवाओं के लिए हितकारी है। दिव्यांगों के लिए की गई विशेष व्यवस्था भी बहुत सराहनीय है।
रक्षा क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उठाया गया कदम भी भारत के रक्षा उद्योग को बढ़ाने में मदद करेगा। कोरोना काल में तनाव एवं अवसाद से बढ़ी हुई मानसिक बीमारियों के लिए सरकार द्वारा लाया गया विशेष कार्यक्रम भी लोगों के मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने में अपना योगदान देगा और कहा जाता है कि एक स्वस्थ मन में ही स्वस्थ शरीर का वास होता है ऐसे में यह योजना बहुत ही लाभप्रद रहेगी।