बंगाल में भाजपाइयों-पुलिस में भिड़ंत, पुलिस की गाड़ी फूंकी, कई भाजपा नेता हिरासत में

Share on

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में एक बार फिर बखेड़ा खड़ा हो गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भाजपाइयों द्वारा निकाले गए मार्च के दौरान पुलिस और भाजपाइयों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। भाजपा के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी व महिला सांसद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। नबन्ना चलो मार्च को पुलिस ने भाजपा ने सचिवालय पहुंचने से पहले बीच में ही रोक दिया। पुलिस ने शुभेंदु अधिकारी, लॉकेट चटर्जी समेत कई भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
पुलिस कार्रवाई के बाद भाजपा कार्यकर्ता भड़क उठे। कोलकाता के लालबाजार एरिया में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ी फूंक दी। वहीं भीड़ को काबू पाने के लिए बंगाल पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले और वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया। सांतरागाछी रेलवे स्टेशन के पास नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, सांसद लॉकेट चटर्जी समेत कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस दौरान भाजपा नेता अधिकारी ने कहा कि बंगाल की जनता ममता बनर्जी के साथ नहीं है, इसलिए वह बंगाल में उत्तर कोरिया की तरह तानाशाही कर रही हैं।


Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *