- बुजुर्गों ने दिया जीत का आशीर्वाद
- फिर से योगी की सरकार लानी है, अतुल गर्ग को जिताना है
- बोला व्यापारी वर्ग, भयमुक्त वातारण के लिए भाजपा सरकार ही जरूरी
गाजियाबाद। शहर सीट से भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग ने लाइनपार क्षेत्र की कई कॉलोनियों में जहां जनसंपर्क किया वहीं शहर क्षेत्र में भी कई जगह जनसंपर्क के दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया। अतुल गर्ग को सभी वर्गों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। बुजुर्गों द्वारा अतुल गर्ग को जीत का आशीर्वाद दिया गया। कई स्थानों पर बुजुर्ग महिलाओं ने उन्हें फिर से विधायक बनने और मंत्री बनने का आशीर्वाद दिया।
लाइनपार क्षेत्र की सुंदरपुरी, शांतिनगर, सेक्टर 12 प्रताप विहार, कृष्णा नगर, बागू, विजयनगर में जनसंपर्क के दौरान अतुल गर्ग को लोगों ने अपना समर्थन देने का ऐलान किया। इन क्षेत्रों में महिलाओं ने अतुल गर्ग का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में ही महिलाएं बेखौफ होकर घर से निकलती हैं। उन्होंने अतुल गर्ग को भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया। अतुल गर्ग ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिस तरह से पांच वर्षों में लाइनपार क्षेत्र में विकास कार्य किए गए हैं उसी तरह आगे भी होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में ही भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सका है, भूमाफिया बिलों में घुस गए हैं, बहन-बेटियां सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि गुंडाराज खत्म किया गया है। योगी सरकार ने आम आदमी के जीवन में खुशहाली लाने का काम किया है। अतुल गर्ग ने फिर से भाजपा की सरकार लाने के लिए लोगों से अपील की, लोगों ने अतुल गर्ग को यकीन दिलाया कि लाइनपार क्षेत्र से अतुल गर्ग भारी मतों से जीतेंगे।
अतुल गर्ग ने हबीब कंपाउंड कैला भट्टा, पटेल नगर, दिल्लीगेट, तुराब नगर, गांधी नगर, नेहरू नगर, सेवा नगर, प्रेम नगर में जनसंपर्क किया। इन स्थानों पर अतुल गर्ग का लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों के लिए धन्यवाद भी दिया। अतुल गर्ग ने यहां कहा कि योगी सरकार में आज आमजन सुरक्षित है, व्यापारी वर्ग सुरक्षित है, बहन-बेटियां बेखौफ होकर घर से निकलती हैं। उन्होंने कहा कि पांच वर्षों में गाजियाबाद की सूरत बदलने का काम किया गया। पहले गाजियाबाद का नाम बाहर लेते थे तो लोग तिरछी नजर से देखते थे, क्योंकि गुंडाराज था, व्यापारियों से लूटपाट आम बात हो गई थी, लेकिन पांच वर्षों में आपने फर्क महसूस किया होगा। आज मेट्रो है, रैपिड रेल का निर्माण हो रहा है, 16 लेन का एक्सप्रेस-वे बना है। शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में बड़े स्तर पर सुधार किया गया है। आज हम गाजियाबाद का नाम लेते हैं तो लोग अच्छी नजर से देखते हैं। इसलिए फर्क साफ दिखता है। लोगों ने अतुल गर्ग को आश्वस्त किया कि वे भाजपा को रिकॉर्ड मतों से जिताने का काम करेंगे।
जनसंपर्क के दौरान विनोद ठाकुर, अनिल, अरुण पाल, कामरान बेग, लेखराज माहौर, अशोक पाल, जय वीर सिंह, मनोज त्यागी, मोनू, आलोक गोयल, विकास मित्तल, अरविंद मित्तल, विक्रम सैनी, रवि, अवधेश, मनोज अग्रवाल, अश्वनी अग्रवाल, आलोक गर्ग, संदीप, विनीत चौधरी, गौरव भारद्वाज, ओमप्रकाश कोड, अशोक पाल, पार्षद सुनील यादव, चंपा माहौर, ललित कश्यप, सुधीर शर्मा, अजीत भाटी, प्रवीण गहलोत, गोपाल सिसोदिया, प्रेमचंद पाल, उर्मिला संता, पूनम सिंह, हेमराज माहौर, सुभाष पाल, परमानंद आर्य, विनोद कुमार सिंह, हर्ष रघुवंश, मामा जसवंत, नीरज ठाकुर, अजित करन सिंह, पवन, सतीश, हरीश, भानु, जितेंद्र यादव, राम प्रकाश सारस्वत, नरेंद्र राजपूत, हरीश गुप्ता, राकेश जाटव, अनुज पाल, जोगिंदर, शीशपाल भाटी, विशाल सिद्धू, काजल त्यागी, राकेश पंडित, दर्शन लाल बजाज, भरत बजाज, हरीश कालरा, सुनील कटारिया, विजय शर्मा, परविंदर सिंह, अशोक पाल, सुभाष पाल, अक्षय कुमार, बबली चाय वाला, परमानन्द आर्या, उर्मिला माहौर, सांता माहौर आदि मौजूद रहे।