गाजियाबाद। मुरादनगर स्थित आईटीएस कॉलेज आॅफ फार्मेसी के नाम एक और बड़ी उपलब्धि मिली है। दिल्ली के होटल पुलमैन में गत दिवस आयोजित एक कार्यक्रम में सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर द्वारा बेस्ट फार्मेसी कॉलेज के अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
इस कार्यक्रम में प्रतिष्ठित मंत्रियों और अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय सूचना और प्रसारण एवं युवा कार्यक्रम-खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर थे। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री सत्येन्द्र कुमार जैन, स्वास्थ्य, इंडस्ट्रीज पावर, पीडब्ल्यूडी, गृह एवं शहरी विकास से जुड़े कुछ विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार दुनिया की सबसे छोटी जीवित महिला मिस ज्योती किशन आमगे भी मौजूद थीं। कार्यक्रम के दौरान बीएसएफ बैंड आकर्षण का केन्द्र रहा। इस कार्यक्रम में 1100 से अधिक टॉप प्रोफेशनल्स ने भाग लिया तथा 6800 से अधिक लोगों ने कार्यक्रम को आॅनलाइन रहकर लाइव देखा। आईटीएस कॉलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा. एस सदिश कुमार ने संस्थान की ओर से पुरस्कार प्राप्त किया।
बता दें कि आईटीएस कॉलेज आॅफ फार्मेसी की स्थापना वर्ष 2004 में हुई थी। कॉलेज में डी-फार्मा, बी-फार्मा तथा एम-फार्मा पाठ्यक्रम संचालित हैं। कॉलेज को पूर्व में भी विभिन्न प्रकार के पुरस्कार मिल चुके हैं।
आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डा. आर.पी चड्ढा तथा वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने इस पुरस्कार को प्राप्त करने के लिए सभी अध्यापकों और छात्रों को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कॉलेज को भविष्य में इस तरह के कई और पुरस्कारों से सम्मानित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए क्योंकि इस तरह के पुरस्कारों के माध्यम से कॉलेज नई ऊंचाई मिलती है।