गाजियाबाद। आईटीएस डेंटल कॉलेज को स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय उपलब्धियों के लिए सिक्स सिग्मा एक्सीलेंस अवार्ड 2022 द्वारा बेस्ट डेन्टल कॉलेज अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार संस्था की उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर और ग्लोबल इंस्टीट्यूट आॅफ हेल्थकेयर मैनेजमेंट द्वारा दिया गया है। आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा के कुशल नेतृत्व में आईटीएस डेंटल कॉलेज को दुनियाभर में प्राप्त 607 आवेदनों में से विजेता के रूप में चुना गया था। जूरी ने अर्पित चड्ढा को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके प्रयासों के माध्यम से लोगों के जीवन को बदलने के उनके जुनून की सराहना की। होटल पुलमैन, एरोसिटी, गुरुग्राम में आयोजित एक भव्य समारोह में केंद्रीय सूचना और प्रसारण एवं युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किया गया। अनुराग सिंह ठाकुर ने संस्था की उपलब्धियों की प्रशंसा की और विजेताओं को बधाई भी दी। इसके साथ ही उन्होंने देश में उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षण संस्थान उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर जोर दिया। आईटीएस डेंटल कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. देवी चरण शेट्टी ने संस्थान की ओर से पुरस्कार प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में भारतीय शिक्षा उद्योग के क्षेत्र से जुड़े विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डा. आरपी चड्ढा तथा वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने इस उपलब्धि के लिए संस्थान के सभी दंत चिकित्सकों एवं छात्रों को बधाई दी।