- दस रुपये में स्वादिष्ट भोजन की मिलेगी भरपेट थाली
गाजियाबाद। महाराजा अग्रसेन वाटिका में दस रुपये में स्वादिष्ट भोजन थाली सेवा को फिर से शुरू कर दिया गया है। शनिवार को राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने भोजन बांटकर इसका शुभारंभ किया। दरअसल कोरोना के चलते रसोई को बंद कर दिया गया था।
मुख्य संरक्षक वी.के. अग्रवाल ने बताया कि दस रुपये में स्वच्छ व स्वादिष्ट भोजन थाली महाराजा अग्रसेन वाटिका में प्रति दिन दोपहर 12 बजे से मिलनी शुरू हो जाया करेगी। उन्होंने बताया कि भोजन में दाल, चावल, सब्जी, अचार व आटोमेटिक मशीन से बनी रोटियां परोसी जाती हैं। भोजन स्टील की स्वच्छ थालियों में परोसा जाता है। कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए रसोई सेवा को फिर से शुरू किया गया है।
इस मौके पर संदीप सिंघल, डॉ. राजेश गुप्ता, राजीव गुप्ता, देवेन्द्र हितकारी आदि मौजूद रहे।