गाजियाबाद। एमएमजी अस्पताल में 150 एलपीएम क्षमता का आक्सीजन प्लांट का शुभारम्भ किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार में स्वस्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने इन आॅक्सीजन प्लांट का नारियल फोड़ कर विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अतुल गर्ग ने बताया कि यह प्लांट 150 एलपीएम आॅक्सीजन प्रति मिनट बनायेगा जिससे अस्पताल में लगभग 30 बैड को आॅक्सीजन मिलेगी। यह प्लांट वातावरण से ही आॅक्सीजन लेगा। इस प्लांट के लगने से बड़ी राहत मिलने वाली है। अभी जल्दी ही 1000 एलपीएम क्षमता का प्लांट भी लगाया जाना है। अतुल गर्ग ने सीएमएस भार्गव से वार्ता कर समस्याओं की जानकारी भी ली तथा उनको जल्दी दूर करने का आश्वासन देते हुए मरीजों को उचित और तुरन्त इलाज के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर बीईएल कंपनी से डायरेक्टर मून रिसोर्स के शिवकुमारन, सीएमओ भवतोष, मंत्री प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल मेंदी वाले, अजय राजपूत और डॉक्टर की टीम सहित मंत्री मीडिया प्रभारी नीरज गोयल भी उपस्थित रहे।