गाजियाबाद। किसानों के बकाया गन्ना भुगतान व ब्याज की मांग को लेकर रालोद ने जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया। इस मौके पर रालोद के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने कहा कि किसानों का गन्ने के बकाया भुगतान मय ब्याज के न होने से उनकी हालत खराब हो रही है। गन्ने का पेराई सत्र शुरू होने वाला है लेकिन किसानों का गन्ने का बकाया भुगतान सरकार की मिलीभगत के कारण मिल नहीं कर रही हंै। जिन मिलों ने गन्ने का भुगतान कुछ किया है उन मिल ने भी 14 दिन की अवधि के बाद का ब्याज किसानों को नहीं दिया है जबकि कानून और कोर्ट द्वारा भी आदेश दिया गया है कि 14 दिन के बाद अगर भुगतान किया जाता है तो बकाया पर ब्याज देना होगा। लेकिन सरकार की मिल मालिकों से साठगांठ के कारण भुगतान नहीं हो पा रहा है। इस कारण किसान आर्थिक तंगी से गुजर रहा है।
उन्होंने कहा कि मोदीनगर में स्थित शुगर मिल पर किसानों के 300 करोड़ रुपए बकाया हैं। पिछले 3 वर्ष का लगभग 74 करोड़ ब्याज भी बकाया है। मोदी चीनी मिल पिछले 10 वर्षों से बकाया पर ब्याज देती आ रही है परंतु पिछले 4 वर्षों से ब्याज लंबित है जिसका तुरंत भुगतान कराया जाए। मोदी चीनी मिल प्रबंधकों एवं रालोद के पदाधिकारियों की एक बैठक कराई जाए। अगर सरकार भुगतान नहीं कराती है तो रालोद को जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष अरुण चौधरी के साथ क्षेत्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रेखा चौधरी, अमरजीत सिंह, जगत सिंह दौसा, योगेंद्र पतला, सतेन्द्र तोमर, सुमित चौधरी अमित चौधरी, विपिन प्रमुख, मनोज राठी, अजयपाल प्रमुख, पूर्व विधायक सुदेश शर्मा, सतपाल चेयरमैन, अरुण दहिया, प्रदीप त्यागी आदि मौजूद रहे।