लेटेस्टशहर

कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग ने किया दलित सम्मान दिवस का आयोजन

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष आलोक प्रसाद के आह्वान पर आज पूरे प्रदेश भर में दलित सम्मान दिवस मनाया गया। आज ही के दिन डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पंडित नेहरू ने कैबिनेट में नाम प्रस्तावित किया था और 15 अगस्त 1947 को बाबा साहब ने कानून मंत्री का कार्यभार सम्भाला था। गाजियाबाद के अनुसूचित जाति विभाग जिला अध्यक्ष पंकज तेजानिया के नेतृत्व में दलित सम्मान दिवस मनाया गया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष पंकज तेजानिया, महानगर अध्यक्ष आशीष, प्रदेश संगठन सचिव राहुल गौतम, महानगर महिला अध्यक्ष कमलेश कुमारी एडवोकेट, पार्षद माया देवी, निवर्तमान जिला प्रवक्ता प्रेम प्रकाश चीनी, पूर्व पार्षद वीर सिंह, नाजिम चौधरी, पूर्व पार्षद वीरसिंह, ओबीसी महानगर अध्यक्ष विजय पाल चौधरी, रिंकू माथुर, कुलभूषण मोनू, सूर्यकांत, राजन चित्तौड़िया, मुन्ना भाई, सनी पंचाल, शुभम मैरोलिया, डॉक्टर बाबू राम आर्य आदि उपस्थित थे। जिलाध्यक्ष पंकज तंजानिया ने इस दौरान कहा कि देश एवं प्रदेश की भाजपा सरकार दलित विरोधी हैं। भाजपा सरकार में आयेदिन दलित माताओं, बहनों एवं भाइयों पर हमले होते रहते हैं, कहीं बलात्कार की घटनाऐं हो रही हैं तो कहीं उनकी हत्या की जा रही हैं और दूसरी तरफ उनके मकान-घर गिरा दिये जा रहे हैं उनकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। कानून व्यवस्था का खुला उल्लंघन इस सरकार में हो रहा हैं। देश एवं प्रदेश की इस निर्दयी सरकार में कानून की धज्जियां उडाते हुए खुद सरकार एवं उसमें बैठे उनके सरपरस्त लोग खुलेआम दलित वर्ग पर हिंसा कर रहे हैं। आजमगढ़ में दलित प्रधान पर जबरदस्ती पुलिस उत्पीड़न किया गया, चंदौली में दबंगों द्वारा दलित परिवार का घर जला दिया गया, कानपुर में जाति पूछकर दलित भाईयों एवं उनके परिवार वालों को मारा पीटा जाता हैं, सहारनपुर में दलित युवक की जबरदस्ती मूंछ कटवा दी गयी, गोरखपुर में एक सरकारी दलित कर्मचारी की दिनदहाड़े हत्या कर दी जाती हैं, हमीरपुर के मौदहा कोतवाली में दलित आरोपी की संदिग्धावस्था में मृत्यु हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी न जाने कितनी घटनाएं प्रतिदिन दलित वर्ग के साथ हो रही हैं जिसकी शासन एवं प्रशासन में बैठे लोग कोई सुध नहीं ले रहे हैं और कानून व्यवस्था का डर ही खत्म हो गया है। इन्ही सभी घटनाओं से क्षुब्ध होकर ही कांग्रेस दलित सम्मान दिवस मना रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button