गाजियाबाद। नगरायुक्त के साथ बैठक के दौरान व्यापारियों ने शिकायतों का पिटारा खोल दिया। व्यापारियों ने पार्किंग की समस्या से लेकर मार्केट में सुलभ शौचालय के अभाव जैसी मूलभूत समस्याओं से नगरायुक्त को अवगत कराया। व्यापारियों ने नगरायुक्त को कई सुझाव भी दिए जिस पर नगरायुक्त उन सुझावों पर गंभीरतापूर्वक कार्य करने का आश्वासन दिया। नगर निगम सभागार में आयोजित बैठक में व्यापारियों ने कहा कि शहर कोरोनाकाल के चलते बहुत से कार्य अधूरे रह गए हैं। राकेश मार्ग तथा नई बस्ती में सुलभ शौचालय बनवाने का कार्य एवं पूरे शहर में गड्ढा मुक्त अभियान एक बार फिर से चलाए जाने की मांग की गई। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष उदित मोहन गर्ग ने खुदरा बाजारों मे एयर प्यूरीफायर लगाए जाने की मांग रखी। सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल होने पर नगर आयुक्त का ध्यान आकर्षित कराया गया। नगर निगम द्वारा एक जागरूकता अभियान चलाए जाने की जरूरत है। व्यापारियों ने शहर में बढ़ रहे बंदरों के आतंक को लेकर भी चिंता जताई जिसमें व्यापारि अमित जिंदल द्वारा यह सुझाव दिया गया कि अगर हम शहर से बाहर एक बड़ी संख्या में फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण करें तो वानर सेना शहर की तरफ न बढ़कर उन्हें फलदार उपवनों में अपना डेरा डालेंगे जिससे शहर की जनता को बहुत राहत मिलेगी। इसके अलावा व्यापारियों ने शहर की बड़ी मार्केट में व्यवस्थित पार्किंग पर नगर आयुक्त का ध्यान आकर्षित किया जिसमें लोगों ने अतिक्रमण कर सेल परचेज की कारें खड़ा करके व्यापारी तथा वहां आने वाले ग्राहकों को समस्या उत्पन्न हो रही है। नगर आयुक्त ने तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में नरेश कुमार, अशोक शर्मा, संजय शर्मा, गोपीचंद, अशोक चावला, राजदेव त्यागी, अरुण शर्मा, सत्य भूषण अग्रवाल, हरिओम चौहान, अशोक भारती, संजय गोयल आदि सभी व्यापारी मौजूद रहे।