गाजियाबाद। वसुंधरा सेक्टर-12 की परमानंद वाटिका में मंगलवार को रोटरी क्लब इंदिरापुरम गैलोर के मेंबर कुनिका भार्गव के जन्मदिन पर पौधारोपण किया। वाटिका में 15 से अधिक पौधे लगाए गए। समाजसेवी डॉ. धीरज भार्गव ने बताया कि सालभर में पर्यावरण व वाटिका को हराभरा करने के लिए करीब 500 पौधे लगाए गए हैं। जिनमें रूद्राक्ष, बेलपत्र, गुलर, तुलसी, नीम और अन्य छायादार पौधे शामिल हैं। इसके अलावा विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर भी वाटिका में पौधे लगाए गए थे। मंगलवार को पौधारोपण के बाद उनकी देखभाल व रखरखाव का संकल्प लिया। डॉ. भार्गव ने कहा कि आॅक्सीजन का सबसे बड़ा स्त्रोत वृक्ष ही हैं और मानव जीवन वृक्षों पर ही निर्भर है। डॉ. भार्गव ने तुलसी के पौधे के महत्व के बारे में भी जानकारी दी। यहां मौजूद सभी लोगों ने रोटरी क्लब के मेंबर कनिका को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर प्रतीक भार्गव, डॉ. मनीसा भार्गव, विक्रम, आलोक व संजय आदि मौजूद रहे।