गाजियाबाद। तीन अक्टूबर को आम आदमी पार्टी की व्यापार प्रकोष्ठ लोहियानगर स्थित हिंदी भवन में प्रांतीय सम्मेलन आयोजित करने जा रही है। इस सम्मेलन में प्रदेश के दस जनपदों से प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस सम्मेलन को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता में व्यापार प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष डा. छवि यादव की अध्यक्षता में मुख्य वक्ता नितिन त्यागी ने कहा कि 3 अक्टूबर को हिंदी भवन में आयोजित होने वाले प्रांतीय व्यापारी सम्मेलन में 10 जनपदों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस सम्मेलन में व्यापारियों की समस्या व उनके कल्याण की योजनाओं पर चर्चा की जाएगी तथा आगामी स्थानीय निकाय चुनाव को देखते हुए जनपद के कार्यकर्ताओं से भी संवाद किया जाएगा। नितिन त्यागी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर जो व्यापारियों का उत्पीड़न सरकारी मशीनरी द्वारा पूर्व से होता रहा है उस पर पूर्णता नकेल कसने का काम आम आदमी पार्टी करेगी। हम व्यापारियों का उत्पीड़न कदापि बर्दाश्त नहीं करेंगे। आम आदमी पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर छवि यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी व्यापारियों के हितों व उनकी सुरक्षा को लेकर संकल्पबद्ध है। देश की आर्थिक उन्नति में प्रारंभ से ही व्यापारियों का बहुत योगदान रहा है। हम व्यापारियों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में वे समाज की विशिष्ट मुख्यधारा में लाने के लिए प्रयासरत हंै। आम आदमी पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पंकज शर्मा ने बताया कि 3 अक्टूबर को होने वाले प्रांतीय व्यापारी सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हंै । बाहर के जनपदों से आए प्रतिनिधियों को किसी तरह की असुविधा ना हो इसके लिए पूरा ध्यान रखा गया है । गैर जनपद के व्यापारियों के अलावा गाजियाबाद के व्यापारियों की भी एक बड़ी उपस्थिति इस कार्यक्रम के अंदर होगी जहां पर व्यापारियों के कल्याण के लिए विचार मंथन किया जाएगा। महानगर अध्यक्ष व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी निमित यादव ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनावों में भी आम आदमी पार्टी एक बेहतर प्रदर्शन करेगी तथा सभी सीटों पर विजय हासिल करेगी उसके लिए अभी से ही एक्शन प्लान बनाना कर प्रारंभ हो गया है।
प्रेस वार्ता में उपस्थित् जिला अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ट पंकज शर्मा, प्रदेश के सोशल मीडिया समन्वयक धीरेंद्र प्रताप सिंह, अमित शर्मा, सोनू आनंद, पुरुषोत्तम कुमार आदि उपस्थित रहे।