गाजियाबाद। आईएमएस यूनिवर्सिटी कोर्सेज कैंपस गाजियाबाद में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ संस्थान के निदेशक डॉ. अरुण कुमार सिंह एवं शिक्षकों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया गया।
इस मौके पर छात्र-छात्राओं के द्वारा शिक्षकों के लिए कई रंगारग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। जहां कुछ छात्रों द्वारा डांस की प्रस्तुति दी गई वहीं कुछ छात्रों ने शिक्षकों के लिए गाने भी गाये । इसके अलावा छात्र- छात्राओं ने शिक्षकों के लिए कवितायें भी सुनायी। जहां छात्र-छात्राओं ने जमकर प्रस्तुति दी वहीं दूसरी ओर शिक्षकों द्वारा भी गायन एवं कविताओं का हुनर दिखाया गया।
कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक द्वारा आज के महत्व को बताते हुए भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया गया। एक शिक्षक के कर्त्तव्य एवं उसकी जिम्मेदारियों को याद दिलाते हुए सदैव एक आदर्श शिक्षक के कर्त्तव्य का पालन करने की सलाह दी।
कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर संध्या शर्मा एवं नेहा अंटल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन संस्थान के निदेशक द्वारा उपस्थित शिक्षकों को उपहार भेंट कर किया गया।