गाजियाबाद। निजी स्कूलों को कड़ी टक्कर देने के लिए सरकारी स्कूलों ने कमर कस ली है। अब सरकारी स्कूलों में भी पैरेंट्स मीटिंग का आयोजन किया जाने लगा है। इससे शिक्षक और अभिभावकों के बीच दूरी को जहां खत्म किया जा सकेगा वहीं बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी। अभिभावक अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर शिक्षकों से न केवल सवाल कर सकते हैं बल्कि अपने सुझाव भी दे सकेंगे। ऐसी ही पहल लोनी के मधुबन चौक प्राथमिक विद्यालय में की गई। प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक और अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। एमएमसी अध्यक्ष राज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई इस बैठक में न केवल अभिभावकों ने अपने सुझाव रखे बल्कि अध्यापकों ने भी बच्चों की शिक्षा को लेकर उन्हें सजग रहने का आह्वान किया। मीटिंग में आए अभिभावकों का स्वागत करते हुए प्रधानाध्यापक अब्दुल कादिर ने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी अक्सर छुट्टी करते हैं उनके माता पिता को चाहिए कि वे ध्यान देते हुए स्वयं उन्हें स्कूल छोड़कर जाने का प्रण लें साथ ही अभिभावकों की समस्याओं का निराकरण किया। निपुण भारत लक्ष्य पर चर्चा करते हुए पुष्पा रानी ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए हम सभी अध्यापक अभिभावक सहभागिता के साथ कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने क्विज में सहभागिता पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। सोनिया ने डीबीटी व बाल वाटिका पर चर्चा की एवं सुन्दर प्रस्तुतिकरण किया। कई बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सभी का मन मोह लिया। गुलशन बैगम ने साफ-सफाई के फायदों पर विस्तृत चर्चा की। शशि बंसल ने सभी प्रतिभागियों के पंजिका पर हस्ताक्षर लिए। इस अवसर पर कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर विद्यार्थियों ो तथा शैक्षिक व्यवस्था में सराहनीय योगदान देने पर अभिभावकों को सम्मानित किया। बैठक में कुलदीप तोमर, आशिक अली, अनूपा आदि अभिभावकों ने अपने विचार रखे। लगभग 60 प्रतिशत बच्चों के अभिभावकों ने बैठक में सम्मिलित होकर बैठक को कामयाब किया। शालिनी शर्मा ने बैठक में आए सभी लोगों का धन्यवाद किया। दीपिका शर्मा ने बैठक का संचालन किया। अध्यक्षीय विचार के बाद बैठक का समापन किया गया।