गाजियाबाद। डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय ने अपने 22वें स्थापना दिवस पर समाज में शिक्षा और मानवता को विकसित करने के लिए आईएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज, गाजियाबाद को दो ग्लोरिफिकेशन अवार्ड्स जिनमें एक एनएएसी ग्रेडिंग के लिए और दूसरा एनबीए प्रत्यायन के लिए से सम्मानित किया। संस्थान के निदेशक डॉ. विक्रम बाली व डीन डॉ. एस.एन. राजन संस्था की ओर से विशिष्ट प्रतिनिधि थे और उन्होंने दोनों पुरस्कार प्राप्त किए।
प्रदेश के मुख्य सचिव, उच्च शिक्षा के सचिव आशीष पटेल कार्यक्रम के मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि। प्रो. (डॉ.) पी.के. मिश्रा, कुलपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय, लखनऊ एवं इन प्रतिष्ठित व्यक्तियों के अलावा, अन्य शीर्ष शिक्षाविद, शोधकर्ता व विशिष्ट अतिथि इस अवसर पर उपस्थित रहे। डॉ. विक्रम बाली ने प्रबंधन और उनकी टीम के सच्चे प्रयासों और अत्यधिक समर्पण को पहचानने के लिए विश्वविद्यालय के समिति सदस्यों को दिल की गहराई से धन्यवाद दिया। उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी अदम्य इच्छा और सच्चे प्रयासों के बिना यह संभव नहीं हो सकता था। इसके अलावा, उन्होंने विनम्र कृतज्ञता के साथ सभी गणमान्य व्यक्तियों को हृदय से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वास्तव में यह मेरे लिए गर्व और सौभाग्य की बात है कि आप जैसे प्रतिष्ठित व्यक्तियों से दोनों पुरस्कार प्राप्त करने का अवसर मिला। अंत में, उन्होंने आईएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज, गाजियाबाद के सभी हितधारकों को याद किया और एक ईमानदार स्वीकारोक्ति थी कि उनके विश्वास, प्रेरणा के बिना, इस तरह के मिशन संभव नहीं होंगे। समापन के दौरान, उन्होंने कहा कि आईएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज ने इंजीनियरिंग और प्रबंधन स्तरों पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और प्लेसमेंट की सुविधा प्रदान करने में एक विशिष्ट जगह बनाई है। उन्होंने कहा कि हम मील के पत्थर हासिल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और इसकी चल रही विरासत में सम्मान जोड़ने का संकल्प लेते हैं।