नई दिल्ली। तीन कृषि कानूनों के विरोध में लंबी लड़ने और उसे जीतने वाले भारतीय किसान के नेता राकेश टिकैत के चेहरे पर भरी सभा में स्याही फेंक दी गई। यह घटना कर्नाटक में उस समय हुई जब राकेश टिकैत एक बैठक में भाग लेने पहुंचे थे। बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने कुर्सियां भी एक दूसरे पर फेंकी। मामले की गंभीरता को लेकर कर्नाटक पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। राकेश टिकैत के चेहरे पर फेंकी गई काली स्याही को पुलिस सुरक्षा की बड़ी लापरवाही भी माना जा रहा है। भाकियू नेता राकेश टिकैत ने अपने ऊपर काली स्याही डालने के मामले में कहा कि स्थानीय पुलिस की ओर से यहां कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब सरकार की मिलीभगत से किया गया है।