गाजियाबाद। जेएमएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस, हापुड़ में इंटरनेशनल हाइवोथोन कंपनी द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया। भगवती इंस्टीट्यूट आफ टैक्नोलॉजी एंड साइंस, मसूरी गाजियाबाद, अपने वर्तमान व पूर्व विद्यार्थियों और स्टाफ की गुणवत्ता को विश्वस्तरीय उन्नत बनाने के लिए अनेक कार्यक्रम पाठ्यक्रम के साथ-साथ कराता रहता है। इसी कड़ी में संस्थान के प्रबंधक हिमांशु सिंघल व निदेशक डॉ. अनिरुद्ध बिस्वास के निर्णय अनुसार इंस्टीट्यूट के विद्यार्थी जेएमएस कालेज के सेमिनार में रहे। सेमिनार का विषय, ओवरकम स्टेज फीयर, कॉन्फिडेंस बिल्डिंग व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस था। इस सेमिनार में रिसोर्स पर्सन स्वयं कंपनी के सीईओ डा. रोहित प्रमाणिक रहे व अनेक महत्वपूर्ण तथा एकदम नए त्तथ्यों की जानकारी दी गईं। जिसमें सभी प्रोफेसरों, असिस्टेंट प्रोफेसरों के साथ साथ बी-टैक, एमबीए, पीजीडीएम के सभी डे-स्कॉलर व हॉस्टल के विद्यार्थी शामिल हुए।विद्यार्थी बड़ी एकाग्रता के साथ कार्यक्रम से जुड़े रहे व बीच बीच में प्रश्न भी पूछते रहे। सभी भाग लेने वाले विद्यार्थियों को लंच के बाद सेमिनार का प्रमाणपत्र दिया गया। अंत में निदेशक डॉ. बिस्वास ने रिसोर्स पर्सन व विद्यार्थियों का धन्यवाद दिया।