सीबीएसई का 12वीं का रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी

Share on

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीनियर सेकेंड्री (कक्षा 12) की बोर्ड परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी है। बोर्ड द्वारा सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022 की घोषणा के अंतर्गत परिणाम देखने के लिए तीन लिंक रिजल्ट पोर्टल पर एक्टिव किए गए। ऐसे में जो छात्र-छात्राएं सीबीएसई द्वारा इस साल दो चरणों (टर्म 1 और टर्म 2) में आयोजित की गई बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, वे आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल cbseresults.nic.in पर दिए गए लिंक या नीचे दिए गए लिंक परिणाम और स्कोर कार्ड देख सकते हैं। स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें अपना परिणाम और स्कोर कार्ड देखने के लिए रिजल्ट पेज पर अपना रोल नंबर, अपना स्कूल नंबर और अपना एडमिट कार्ड आईडी नंबर भकर सबमिट करना होगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीनियर सेकेंड्री रिजल्ट 2022 को लेकर जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार इस साल की 12वीं की परीक्षाओं में 92.71 फीसदी छात्र-छात्राओं को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। जबकि पिछले वर्ष 99.37 फीसदी स्टूडेंट्स सफल घोषित किए गए। हालांकि, पिछले साल परिणाम वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति से घोषित हुए थे। वहीं, वर्ष 2020 में पास प्रतिशत 88.78 फीसदी और वर्ष 2019 में 83.40 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।
लड़कों के मुकाबले लड़कियों का रिजल्ट 3.29% ज्यादा रहा।
33 हजार छात्रों ने 95% से ज्यादा नंबर हासिल किए।
1.32 लाख स्टूडेंट्स ने 90% से ज्यादा नंबर हासिल किए।
त्रिवेंद्रम का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा। यहां 98.83% छात्र पास हुए।
प्रयागराज का रिजल्ट सबसे खराब रहा। यहां 83.71% छात्र पास हुए।
टर्म 1 परीक्षा को 30% वेटेज और टर्म 2 को 70% वेटेज दिया गया है।
33 हजार से अधिक छात्रों ने 95% से ज्यादा, 1.34 लाख ने 90% से ज्यादा स्कोर किया है।


Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *