थोड़ी राहत: यूरोपीय देशों में कमजोर पड़ रहा कोरोना, स्पेन में हटाया गया लॉकडाउन, लोगों ने मनाया जश्न

Share on

नई दिल्ली। विश्व के कई देशों से कोरोना को लेकर अच्छी खबर आ रही है। जी हां स्पेन में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नवंबर में लगाए गए लॉकडाउन को खोल दिया गया है। लॉकडाउन खुलने की घोषणा के बाद लोगों में बेहद खुशी है और उन्होंने जश्न भी मनाया। ब्रिटेन से भी अच्छी खबर सुनने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि ब्रिटेन में भी लॉकडाउन में ढील देने की तैयारी की जा रही है। खबर यह भी है कि यूरोप के कई देशों में कोरोना संक्रमण के फैलाव में काफी हद तक रोक लगी है साथ ही कोरोना अब कमजोर पड़ रहा है। हालांकि लोगों को आगह किया जा रहा है कि कोरोना का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए मास्क जरूर पहनें और दो गज की दूरी भी जरूरी है। ब्रिटेन में भी जनवरी से लॉकडाउन लगा हुआ है। स्पेन में महामारी बढ़ने पर नवंबर में देशव्यापी पाबंदियां लगा दी गई थीं। रविवार रात 11 बजे पाबंदियां खत्म कर दी गईं। इसके बाद देशभर में लोगों ने सड़कों पर उतरकर जश्न मनाया। स्पेन में अब तक कुल 35 लाख 60 हजार से अधिक संक्रमित पाए गए हैं और 78 हजार से ज्यादा की मौत हुई हंै। लेकिन अब नए मामलों में कमी देखी जा रही है।


Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *