गाजियाबाद। राज्यमंत्री अतुल गर्ग के सहयोग व कृष्णा डेंटल कालिज और श्री गुरुद्वारा प्रबंधन समिति इंदिरापुरम के सयुक्त प्रयास से मोहन नगर स्थित कृष्णा डेंटल कालिज में 50 बिस्तर का आक्सीजन युक्त आइसोलेशन वार्ड शुरू किया गया। मंगलवार को राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने इस आइसोलेशन वार्ड का उद्धाटन किया। इस अवसर पर अतुल गर्ग ने बताया कि इस आइसोलेशन वार्ड में मरीजों की सेवा देने का जिम्मा श्री गुरुद्वारा प्रबंधन समिति इंदिरापुरम ने उठाया है। इन वार्ड के सभी बैड पर आॅक्सीजन की सुविधा रहेगी। इस आइसोलेशन वार्ड में प्रारम्भिक लक्षण वाले मरीजों, 85 फीसद तक के आॅक्सीजन लेवल वाले मरीज या ऐसे व्यक्ति जिनके पास खुद के आइसोलेट करने की अपने आवास में व्यवस्था नहीं है उन्हें भर्ती किया जाएगा। वार्ड में मरीजों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसकी सभी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान रखा जायेगा। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए यदि किसी भी व्यक्ति में हल्के से भी लक्षण है तो उसे परिवार से अलग रहने की आवश्यकता है। जनसुविधा के लिए यह सेंटर प्रारम्भ किया जा रहा है। इस आइसोलेशन वार्ड से लोगों को बहुत राहत मिलेगी। दो तीन दिन में इस वार्ड को 100 बैड का कर दिया जायेगा। इसकी तैयारी चल रही है। इस अवसर पर खालसा हेल्प इंटरनेशनल से गुरप्रीत सिंह रम्मी, अनमोल बिंद्रा, जगदीश्वर सिंह, गगन दीप सिंह, सुरजीत सिंह सग्गू, डॉक्टर गौरव, जसवंत सिंह सग्गू, विपुल अग्रवाल व मंत्री मीडिया प्रभारी नीरज गोयल आदि उपस्थित रहे।