- आईएमएसयूसी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का अयोजन
गाजियाबाद। द इमेज इंडिया इंस्टीट्यूट की सीनियर फेलो शुभा रंजन ने कहा कि आज हर महिला को बड़े सपने देखना चाहिए और उस सपने को साकार करने के लिए निरंतर और लगनपूर्वक कार्य करना चाहिए। अगर महिला यह संकल्प ले ले कि उसे किसी भी क्षेत्र की बुलंदी पर पहुंचना है तो उसे वहां तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता।
शुभा रंजन ने यह बात आईएमएस यूसी कैंपस, गाजियाबाद द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में कहीं। वह कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के लिए इस वर्ष जेंडर इक्वलिटी टुडे फॉर ए सस्टेनेबल टुमॉरो विषय रखा गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की उपलब्धियों और योगदान को सराहना एवं महिला सशक्तिकरण और लैंगिक स्मानता के बारे में जागरूकता फैलाना है। कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्थान के निदेशक डा. अजय कुमार ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि भारतीय संस्कृति में महिला का स्थान हमेशा पूजनीय रहा है, इसलिए हमें हमेशा उसका सम्मान करना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि एसिड विक्टिम सर्वाइवर रेशमा खातून ने कहा कि तन की सुंदरता से अधिक मन की सुंदरता जरूरी होती है। विशिष्ट अतिथि एवं नारी शक्ति वीमेन एम्पॉवर की अध्यक्ष शोभा चौधरी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. मधु गुप्ता, पार्वती ने भी अपने विचार व्यक्त किए। मंच का संचालन हिमांशी ने किया। कार्यक्रम की कोर्डिनेटर डा. पूजा रस्तोगी, डा. गीति शर्मा और सुरभी जौहरी के अलावा अनेक छात्र-छात्राएं और फैकल्टी उपस्थित रहे।